यह भी पढ़े :— मातम के बीच महफिल! यहां शमशान घाट पर जलती चिताओं पास पूरी रात नाचती है सेक्स वर्कर
तीन साल पहले किया था वादा
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंस से हाल ही इसकी एक VIDEO जारी किया है। ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अनुसार, साल 1917 में जन्मे अल्फ्रेड ने 103 साल की इस उम्र में ‘ओल्डेस्ट टैंडम पैराशूट जंप (मेल)’ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि 2017 में उन्होंने अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर पहली बार स्काइडाइविंग की थी। इस दौरान उन्होंने एक वादा किया था कि जब उनके जुड़वां पोते ग्रेजुएट हो जाएंगे तब यह दादाजी इस तूफानी कारमाने को फिर से दोहाराएंगे।
193 किमी की रफ्तार से आए नीचे
अल्फ्रेड ने जब छलांग लगाई तो वह 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 हजार फीट तक नीचे आए। इस डाइव में उनका 5 मिनट का समय लगा। इस पर अल्फ्रेड ने कहा कि इस दौरान उनको बड़ा मजा आया, सब कुछ बढ़िया रहा। स्काईडाइव स्पेसलैंड के मैनेजर थॉमस ह्यूजेस ने कहा कि अल्फ्रेड ने 14,000 फीट की ऊचाई पर उड़ रहे विमान से छलांग लगाई है और इसके साथ ही उन्होंने अपना तीन साल पहले का वादा भी पूरा कर लिया है। उनका यह रिकॉर्ड ब्रेकिंग छलांग को देखने के लिए परिवार के लोग, मीडिया और अधिकारी मौजूद रहे।