जापान के एक कपल ने शादी और तलाक को लेकर अजीब सा ही कदम उठाया है। ये कपल हर तीन साल में एक दूसरे से तलाक ले लेता है। लेकिन खास बात यह है कि तलाक लेने के बाद ये कपल तुरंत दोबारा शादी भी कर लेता है।
यह भी पढ़ें – Solar Storm: धरती की ओर 21.85 लाख किमी प्रति घंटे की गति से आ रहा सौर तूफान, जानिए कब होगी टक्कर
उपनाम बदलने के लिए निकाला अनूठा उपाय
कपल ने एक दूसरे से शादी तो की, मगर वो अपने असली उपनाम (Couple remarry every 3 years to change surnames) को एक दूसरे के खातिर छोड़ना नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने बेहद अजीबोगरीब तरीका खोज निकाला।
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो (Tokyo) से कुछ हाचिओजी शहर है। यहां एक युवा कपल रहता है जिसने अपने सरनेम को लेकर बेहद अजीबोगरीब रवैया अपनाया है। कपल ने कुछ ही महीने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का मन बना लिया। शादी से पहले दोनों अपने सरनेम को लेकर झगड़ा हो गया।
पति ने कहा कि शादी के बाद पत्नी, पति के परिवार के उपनाम को अपना लेती है वहीं पत्नी अपने उपनाम को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में दोनों ने अनूठा उपाय निकाला।
कपल ने बनाई खास व्यवस्था
पहले तो कपल ने अपने दोस्तों से इस बारे में चर्चा की लेकिन उन्हें कोई उपाय नहीं मिल रहा था। तब कपल को एक दूसरे कपल के बारे में पता चला जिनके साथ ऐसी ही समस्या थी और उन्होंने उनके अपनाए तरीके को अपना लिया।
कपल ने तय किया कि वो दोनों का ही सरनेम अपनाएंगे मगर कुछ-कुछ वक्त बाद। इसके लिए उन्होंने एक दूसरे को हर तीन साल बाद तलाक देकर फिर से शादी करने का फैसला किया।
अब तीसरी बार शादी करेगा कपल
सबसे पहले इस कपल ने वर्ष 2016 में शादी की। तब दोनों ने पति के सरनेम को अपनाया। इसके बाद 2019 में उन्होंने एक दूसरे को तलाक दिया और फिर एक दूसरे से ही शादी कर ली।
अब इस साल जुलाई में उनका फिर से तलाक होना है, जिसके बाद वो पति के सरनेम को अगले 3 साल के लिए अपना लेंगे। आपको बता दें कि जापान के कानून के हिसाब से पति-पत्नी को शादी के बाद एक ही सरनेस रखना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें – गूगल मैप्स पर दिखी ‘खून की नदी’, पहाड़ों के पीछे सदियों से छिपा था रहस्य!