scriptअमेरिका में लोगों की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर रही है भारतीय लड़की , जानिए कैसे | Indian teenager hita gupta spreading joy among US nursing homes | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अमेरिका में लोगों की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर रही है भारतीय लड़की , जानिए कैसे

हीता गुप्ता ( Hita Gupta ) बुजुर्गों और बच्चों समेत अकेलेपन से घिरे लोगों को तोहफे तथा प्रेरणादायक पत्र लिखकर उनकी जिंदगियों में रंग भरने की कोशिश कर रही है।

Apr 25, 2020 / 08:45 am

Piyush Jayjan

Hita Gupta

Hita Gupta

नई दिल्ली। अमेरिका इस वक़्त कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में है। इस बीच पंद्रह साल की हीता गुप्ता नाम की लड़की लोगों के चेहरे में मुस्कुराहट बिखेर रही है।हीता नर्सिंग होम में अलग-थलग पड़ गए बुजुर्गों और बच्चों समेत अकेलेपन में घिरे सैकड़ों लोगों को तोहफे और पत्र लिखकर उनकी जिंदगियों में रंगने में लगी है।

कोनेस्टोगा हाई स्कूल की 10 वीं कक्षा की यह भारतीय-अमेरिकी छात्रा एक एनजीओ ‘ब्राइटनिंग अ डे’ ( Brightening A Day ) चलाती है और वह यहां नर्सिंग होम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के बीच प्यार बांटने में लगी है। हीता गुप्ता उन्हें हाथ से लिखे पत्र और तोहफे भेज रही है।

लोगों के लिए मसीहा बना स्कूल टीचर, रोजाना 8KM पैदल चल बच्चों तक पहुंचाता है खाना

गुप्ता ने इस बारे में मीडिया को बताया, ”मुझे यह सोचकर दुख होता कि कई नर्सिंग होम में रहने वाले लोग कितना अकेला और तनावग्रस्त महसूस करते होंगे क्योंकि वे अपने चाहने वालों से नहीं मिल सकते।’इस दौरान जब कई वरिष्ठ नागरिकों के बीच घबराहट पैदा हो रही है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें बताएं कि वे अकेले नहीं हैं।

हीता ने बताया कि मैंने पहले खुद के पैसों से नर्सिंग होम ( Nuising Home ) को तोहफे भेजने शुरू किए। इस काम में उनकी मदद करता है उनका भाई, जो कि लोगों को प्रेति करने के लिए पत्र लिखता है। गुप्ता का एनजीओ अमेरिका के सात राज्यों में 50 अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में 2,700 से अधिक बच्चों तक पहुंच बना चुका है।

कोरोना ऑटो बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, सोशल मीडिया पर छाई फोटो

गुप्ता की इस अनूठी पहल को हर कोई सराहा रहा है। नयी दिल्ली ( New Delhi ) स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ”कुछ प्रेरणा चाहिए? पेन्सिलवेनिया की 15 वर्षीय हीता गुप्ता अपने एनजीओ ‘ब्राइटेन अ डे’ के जरिए तोहफों के साथ नर्सिंग होम में रहने वाले लोगों की जिंदगियों को खुशियों से भर रही हैं।

Hindi News / Hot On Web / अमेरिका में लोगों की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर रही है भारतीय लड़की , जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो