गौरतलब है कि, आईएएस अफसरों का अपने बैचमेट या किसी अन्य बैच के अफसर से शादी करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले तीन बैच में ऐसे जोड़ों की संख्या हैरान करने वाली रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2017 बैच के 6 अफसर अभी मसूरी में ट्रेनिंग पीरियड में हैं। इन्होंने साथी आईएएस अफसरों से शादी किया है। वहीं 2015 बैच के 14 अफसरों ने या तो बैचमेट या जूनियर या सीनियर को जीवनसाथी चुना है। इनमें से 2015 के आईएएस टॉपर्स टीना डाबी और आमिर-उल-शफी की बहुचर्चित शादी भी शामिल है। ईटी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दस्तावेजों पर गौर करें तो 2017 से कम से कम 52 आईएएस अफसर अपने साथी अफसरों से विवाह कर चुके हैं। डाबी और आमिर के प्रेम की शुरुआत नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग में मुलाकात के दौरान हुई थी। डाबी ने एक बार कहा था कि यह ‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ है। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले विचारों के रहे हैं। डाबी और आमिर अपनी साथ में मनाए गए छुट्टियों की हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं।