scriptप्यार की अनोखी कहानी,गर्लफ्रैंड की खोज में 2 हजार किमी. पैदल चला बाघ..लोग बोले- इसे कहते है असली दीवाना | IFS Officer Parveen kaswan share tiger story see funny reaction | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्यार की अनोखी कहानी,गर्लफ्रैंड की खोज में 2 हजार किमी. पैदल चला बाघ..लोग बोले- इसे कहते है असली दीवाना

भारतीय वन अधिकारी ( IFS ) परवीन कसवान ( Parveen Kaswan ) ने ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी को लोगों के साथ शेयर किया है।

Mar 06, 2020 / 11:46 am

Piyush Jayjan

Tiger

Tiger

नई दिल्ली। भारतीय वन अधिकारी ( IFS ) परवीन कस्वान ने अपने ट्विटर पेज से एक बाघ ( Tiger ) की अनोखी कहानी साझा की है। उन्होंने मैप के साथ एक बाघ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ये बाघ काफी पैदल चलने के बाद ज्ञानगंगा जंगल ( Forest ) में बस गया है।

कासवान ने लिखा कि बाघ ने अपनी इस यात्रा के दौरान नहरों, खेतों, जंगलों और सड़कों से गुजरते हुए तकरीबन 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया, वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था। इस दौरान भी उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी।

6 महीने से दर्द से तड़प रहा था 3 साल का मासूम, शरीर के अंदर मिली 11 सुइयां

https://twitter.com/hashtag/Tiger?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1235534464211496960?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जब पूछा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया तो उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था। इसलिए समय अवधि की गणना कर सकते हैं, जो कि ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो ( VHF Radio ) और जीपीएस ( GPS ) ट्रैकर्स द्वारा की जाती है।

कोरोना के खौफ को बेसर करने खातिर लोगों ने निकाला अनोखा जुगाड़, अब एक दूसरे कर रहे हैं Wuhan Shake

दरअसल बाघ ने यह सब किया अपने प्यार की तलाश में, लोगों ने इस स्टोरी ( Story ) को पढ़ा और कई मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि बाघिन कितनी किस्मत वाली होगी, जिसको इतना दिलदार बाघ मिले। आप जरा सोच के देखिए कि प्यार की तलाश में बाघ 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला।

Hindi News / Hot On Web / प्यार की अनोखी कहानी,गर्लफ्रैंड की खोज में 2 हजार किमी. पैदल चला बाघ..लोग बोले- इसे कहते है असली दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो