कासवान ने लिखा कि बाघ ने अपनी इस यात्रा के दौरान नहरों, खेतों, जंगलों और सड़कों से गुजरते हुए तकरीबन 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया, वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था। इस दौरान भी उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी।
6 महीने से दर्द से तड़प रहा था 3 साल का मासूम, शरीर के अंदर मिली 11 सुइयां
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जब पूछा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया तो उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था। इसलिए समय अवधि की गणना कर सकते हैं, जो कि ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो ( VHF Radio ) और जीपीएस ( GPS ) ट्रैकर्स द्वारा की जाती है।
कोरोना के खौफ को बेसर करने खातिर लोगों ने निकाला अनोखा जुगाड़, अब एक दूसरे कर रहे हैं Wuhan Shake
दरअसल बाघ ने यह सब किया अपने प्यार की तलाश में, लोगों ने इस स्टोरी ( Story ) को पढ़ा और कई मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि बाघिन कितनी किस्मत वाली होगी, जिसको इतना दिलदार बाघ मिले। आप जरा सोच के देखिए कि प्यार की तलाश में बाघ 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला।