जामिया हिंसा: मनीष सिसोदिया ने शेयर किया ये गलत वीडियो और फोटो, सामने आई ये बड़ी सच्चाई
दरअसल, ट्विटर पर #ISupportDelhiPolice हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस हैशटैग के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ( Koena Mitra ) ने डीटीसी बस को आग लगाने को आतंकी हमला बताया और दिल्ली पुलिस का सपोर्ट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘प्रिय जामिया स्टूडेंट्स, ये विरोध नहीं हैं ये आतंकी हमले हैं. अब सारे पीड़ित बन गए? पब्लिक प्रॉपर्टी जलाना स्टूडेंट्स का काम है?’ वहीं कई लोगों ने इस हैशटैग के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वहीं ज्यादातर लोग दिल्ली पुलिस को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा ‘दिल्ली पुलिस द्वारा धैर्य का स्तर सराहनीय है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कानून और व्यवस्था को हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस को सलाम।’ गौरतलब, है कि रविवार शाम को जामिया नगर में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन बेकाबू हो गया। कुछ लोग हिंसा और आगज़नी पर उतर आए। अज्ञात लोगों ने डीटीसी की तीन बसों को फूंक दिया और कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई। प्रदर्शन में जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल थे, लेकिन ये आगजनी और तोड़-फोड़ किसने की ये अभी साफ नहीं हो पाया है।