scriptलाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स | How to earn millions in IT sector industry tips in hindi | Patrika News
हॉट ऑन वेब

लाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स

अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपकी लाइफ बदल देंगी।

Oct 06, 2020 / 09:07 am

सुनील शर्मा

how to earn millions in IT career

आज के तेजी से बदलते हुए दौर में आईटी प्रोफेशनल्स को खुद को बेहतर साबित रखने के लिए लगातार अपने स्किल सेट्स पर काम करना पड़ता है। आईटी इंडस्ट्री तेजी से एडवांस हो रही है। इसलिए टेक्नोलॉजी के कॅरियर में बने रहने के लिए आपको कुछ खास बातों पर गौर करना चाहिए-

लेटेस्ट जानकारी से अप-टू-डेट रहें
लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में खुद को अपडेट रखें। ट्रेंड्स तेजी से बदलते हैं। इन पर पूरी निगाह बनाए रखें। आईटी प्रोफेशनल का फ्लेक्सिबल रहना आवश्यक है। खुद की ग्रोथ में निवेश जरूर करें।

स्किल सेट्स को शार्प करें
टेक कॅरियर में खुद की डिमांड बनाए रखने के लिए लगातार अपने स्किल सेट्स को शार्प करते रहना चाहिए। सबको टेक्नोलॉजी की बातें समझाने के लिए अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को भी शार्प करना चाहिए।

कोडिंग से ज्यादा करें
आज के दौर में सिर्फ कोडिंग से काम नहीं चलता है। अब आपको कोडर से ज्यादा बनने का लक्ष्य तय करना चाहिए। अब फुल स्टैक इंजीनियर की डिमांड है।

सेल्फ कोचिंग का करें इस्तेमाल
अच्छी कंपनियां आईटी ट्रेंड्स के बारे में ऐसे लर्निंग प्लेटफॉर्म ऑफर करती हैं, जहां ई-मॉड्यूल, मेंटर प्रोग्राम, इंटरनल स्किल-कम्यूनिटीज, वर्कशॉप और सेशन्स का कॉम्बिनेशन मौजूद हो। हमेशा कुछ न कुछ नया सीखना चाहिए।

अपनी रुचि बनाएं रखें
टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों पर ही निगाह रखना ही काफी नहीं है, आपको इसमें से अपनी रुचि की चीजों की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। अगर टेक्नोलॉजी के फील्ड में रुचि नहीं रखते हैं तो सफलता नहीं मिलेगी। आप तकनीक को समझें और प्यार करें।

Hindi News / Hot On Web / लाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो