इन सभी बातों के अलावा आज हम आपको अटल जी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अटल जी को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलते थे। इसके साथ ही अटल जी को सचिवीय सहायता सहित कार्यालय खर्च के लिए भी हर महीने 6 हजार रुपये मुहैया कराए जाते थे। पेंशन और अन्य भत्ते के अलावा अटल जी को एक सरकारी बंगला दिया गया था, जिसके लिए उन्हें कोई राशि नहीं देनी पड़ती थी।
अटल जी के लिए 14 लोगों की एक सचिव टीम भी दी गई थी। अटल जी के लिए असीमित रेल यात्रा की सुविधा थी। साल के छह घरेलू एग्ज़ीक्यूटिव हवाई टिकट की सुविधाएं थीं। एसपीजी सुरक्षा के साथ आजीवन मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी अटल जी के लिए दी गई थीं। इसके साथ ही अटल जी के लिए जीवन भर के लिए मुफ्त बिजली और पानी की भी सुविधाएं सरकार द्वारा दी गई थीं।