scriptदेश की सबसे खतरनाक बटालियन है गोरखा रेजिमेंट, जानिए इससे जुड़ी खास बातें | gorkha regiment is the most dangerous battalion in india | Patrika News
हॉट ऑन वेब

देश की सबसे खतरनाक बटालियन है गोरखा रेजिमेंट, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

सबसे खतरनाक बटालियन में आता है इसका नाम।
गोरखा रेजिमेंट से भिड़ना आसान नहीं ।
दुश्मनों का निशान नहीं छोड़ती ये रेजिमेंट ।

Apr 24, 2019 / 07:19 am

Vineet Singh

gorkha regiment

देश की सबसे खतरनाक बटालियन है गोरखा रेजिमेंट, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली: हमारे देश की रक्षा करने वाले जवानों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है कि वो किसी भी परिस्थिति में दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहें । आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय जवानों की एक ऐसी बटालियन है जिससे देश के दुश्मन इतना घबराते हैं कि वो कभी इस रेजिमेंट के सामने नहीं चाहेंगे। ये खतरनाक बटालियन है गोरखा रेजिमेंट जिसे दुश्मनों काल कहा जाता है।
गोरखा बटालियन को देश की सबसे खतरनाक रेजिमेंट कहा जाता है क्योंकि ये देश के किसी भी दुश्मन पर रहम नहीं करते हैं और उन्हें निर्ममता से मौत के घाट उतार देते हैं और यही वजह है कि दुश्मन इनका सामना नहीं करना चाहते हैं।
गोरखा रेजिमेंट की शुरुआत 24 अप्रैल 1815 को हुई थी और आज इसे बने हुए पूरे 204 साल हो चुके हैं। जब इस रेजिमेंट का गठन हुआ था ये ब्रिटिश इंडियन आर्मी के लिए काम करती थी। इस रेजिमेंट में नेपाली गोरखा जवानों को लिया जाता है और उन्हें इतनी कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है कि वो दुश्मनों के लिए काल बन जाते हैं।
जो मौत से ना डरे वो गोरखा

ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई आपसे कहे कि वो मौत से नहीं डरता है तो वो या तो झूठ बोल रहा होता है या फिर वो शख्स एक गोरखा होगा। ये बातें सिर्फ कहावत या किस्से नहीं हैं बल्कि समय-समय पर गोरखा जवानों ने इस बात को साबित किया है कि वो दुश्मनों के लिए काल हैं और उनके लिए कोई रहम नहीं करते हैं।
गोरखा भाषा में एक कहावत है ‘कायर हुनु भन्दा, मर्नु राम्रो’, इसका मतलब है कि कायरता की जिंदगी जीने से बेहतर है मरना और गोरखा इसी सिद्धांत पर काम करते हैं और दुश्मनों से बड़ी ही बहादुरी से मुकाबला करते हैं।
ये है गोरखा जवानों की खासियत

Hindi News / Hot On Web / देश की सबसे खतरनाक बटालियन है गोरखा रेजिमेंट, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो