अपने प्यार के लिए विदेशी युवती ने हर बाधा को पार किया। उसने ना सिर्फ अपने प्यार के पाया और बल्कि सत्येंद्र के कल्चर को भी अपनाया। सत्येंद्र ने बताया कि वे कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे। हम वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे, जबकि लारिसा बेंज प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी।
यह भी पढ़ें – सात समन्दर पार से दुल्हन लेने पहुंचा विदेशी दूल्हा, हिन्दू रीति रिवाज से किया विवाह, देखें वीडियो
तीन साल में परवान चढ़ा प्यार
दोनों की प्रेम कहानी तीन साल में परवान चढ़ी। जर्मन में शोध के लिए गए सत्येंद्र और लारिसा की यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
स्पेशल वीजा से पहुंची भारत
सत्येंद्र के साथ सात जन्मों के फेरे लेने के लिए लारिसा जर्मने से स्पेशल वीजा पर भारत पहुंची। हालांकि इस दौरान लारिजा के माता-पिता को बीजा नहीं मिल पाया। इसके चलते उनके माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाए। इस शादी के गवाह सत्येंद्र का परिवार और गांव वाले बने। नालंदा जिले के राजगीर स्थित एक होटल में शादी की सारी रस्में निभाई गईं।
भारत को लेकर क्या बोली लारिसा?
लारिसा ने बताया कि भारत के लोग बहुत अच्छे हैं। भारत की संस्कृति और जर्मनी के कल्चर में काफी अंतर है। लारिसा ने बताया कि, ‘मैं अच्छे से हिंदी भाषा नहीं समझ सकती। बस कुछ ही शब्द समझ पाती हूं लेकिन मेरे पति मुझे ट्रांसलेट करके समझाने की कोशिश करते हैं।’
यह भी पढ़ें – वॉर नहीं प्यार : रूसी लड़की को भाया देसी बॉय, भारत आकर कर ली शादी