महिला के ऊपर गिरी गर्म कॉफी
यह मामला साल 2021 का है। जॉर्जिया की एक महिला को इस रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से गलती से गर्म कॉफी का कप उसके ऊपर गिर गया। इस हादसे में महिला बुरी तरह जल गई। फिर यह मामला कोर्ट में पहुंचा। लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के वकील बेंजामिन वेच) ने कहा कि 70 साल की महिला को इस हादसे के बाद इतनी इंजरी हुई है कि उन्हें दोबारा चलना सीखना पड़ा। इतना ही नहीं आज भी उसे रोजमर्रा के काम करने में काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है।
एक कॉफी से पूरी जिंदगी बदल गई
वेल्च ने कहा कि उसकी जलन इतनी गंभीर थी कि उसने ग्रैडी हेल्थ की बर्न यूनिट में कई सप्ताह बिताए और उसे अपने जीवन जीने के तरीके को पूरी तरह से बदलना पड़ा। चलने में अभी भी उसे दर्द होता है, वह धूप में बाहर नहीं जा सकती है। उसे दिन में कई बार अपने जले पर क्रीम और मलहम लगाना पड़ता है।
कर्मचारी से हुई थी ये गलती
वेल्च के अनुसार, महिला जॉर्जिया के शुगर हिल, डंकिन स्थान पर गई और एक कप गर्म कॉफी का ऑर्डर दिया। कर्मचारी द्वारा उसे कॉफी देने के बाद पता चला कि कॉफी कप का ढक्कन खुल गया। इसके बाद कॉफी उस पर गिर गई, जिससे उसकी जांघें, कमर तथा पेट और तीसरी डिग्री तक जल गए।
रेस्टोरेंट को चुकाने पड़ रहे हैं 24 करोड़
वेल्च ने कहा कि महिला की चोटों के कारण चिकित्सा बिल में 200,000 डॉलर से अधिक खर्च हुए। मुकदमे में तर्क दिया गया है कि यदि ड्राइव-थ्रू कर्मचारी ने कॉफी कप पर ढक्कन ठीक से लगाया होता तो दुर्घटना नहीं होती। डंकिन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी, गोल्डन डोनट्स, एलएलसी, महिला को उसकी चोटों और उसके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव के लिए मुआवजा देने के लिए 3 मिलियन डॉलर (24.95 करोड़ रुपए) के समझौते पर सहमत हुई।