डेली मेल के मुताबिक कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए पांच लाख शार्क मार दी जाएंगी। वैक्सीन से शार्क मछली के जीवन पर खतरा मंडराता दिख रहा है।
कोरोना वायरस के बाद चीन में फैली एक और महामारी, ज्यादा संक्रमण से मच सकती है तबाही !
अमेरिका के कैलिफोर्निया की शार्क अलाइज संस्था (Shark aliases) जो शार्क मछलियों के संरक्षण के लिए काम करती है उसका कहना है कि कोरोना की वैक्सीन बनाने में स्क्वालीन नाम के एक पदार्थ का उपयोग होता है, जो प्राकृतिक तौर पर शार्क के लीवर में तेल की तरह बनता है।
स्क्वालीन दवा में सहायक के तौर पर होता है और ये मजबूत इम्यूनिटी पैदाकर वैक्सीन और प्रभावी बना सकता है। संस्था में काम कर रहे एक वैत्रानिक ने बताया कि दुनियाभर के लोगों को एक खुराक कोरोना वैक्सीन देने के लिए लगभग 2.5 लाख से अधिक शार्क को मारना पड़ेगा। लेकिन अगर खुराक को बढ़ाया जाता है तो ये आंकड़ा 5 लाख भी पार कर सकता है।
क्या होती है Genetic counseling? जानें कितना मददगार है ये आपके लिए
विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन के लिए इतनी शार्क को नहीं मारना एक और खतरा पैदा कर सकता है। साथ ही ये भी जरूरी नहीं की इससे बनी वैक्सीन उतनी कारगर भी होगी।
वहीं वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश फार्मा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के मुताबिक फ्लू की वैक्सीन बनाने में शार्क के स्क्वालीन का इस्तेमाल होता रहा है। लगभग तीन हजार शार्क से हम एक टन स्क्वालीन निकालते हैं।
बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लगभग 30 लाख शार्क को मार दिया जाता है। स्क्वालीन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक उत्पादों और मशीनों के तेल में भी किया जाता है। आने वाले समय में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। जिसकी वजह से जीव विशेषज्ञों की चिंता है कि आने वाले समय में शार्क की आबादी खत्म भी हो सकती है।