ये डॉगी मंदिर में इंसानों की तरह गाता है भजन-कीर्तन, बटोर रहा है लोगों की तारीफ वीडियो हुआ वायरल
कुआंग की उम्र 16 साल है और उनका दायां पैर खराब है। बावजूद इसके वो कभी चुनौतियों से नहीं हारे और फुटबॉल ( football ) खेलते हैं। यही नहीं कुआंग ने हाल ही में हुई स्थानीय टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीता है। बचपन से कुआंग का दायां पैर खराब है, लेकिन जब वो 5 साल के थे तो उन्होंने पहली बार फुटबॉल को किक मारी थी। उन्हें ये अच्छा लगा था और तब से ही उन्हें ये खेल ( Game ) खेलने का शौक चढ़ गया। कुआंग बैसाखी का सहारा लेते हैं जो कि उनके अंकल ने बनाकर उन्हें दी थी। मौजूदा समय में कुआंग स्कूल ( School ) पढ़ रहे हैं और वो मैकेनिकल इंजनीनियरिंग करना चाहते हैं।
महिला ने हफ्तों तक घर में छुपाकर रखा बॉयफ्रेंड का शव, जब पता चली वजह तो सब रह गए दंग
कुआंग बड़े ही अच्छे तरीके से फुटबॉल खेलते हैं, जब भी उनके पास फुटबॉल होती है तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होता है। कुआंग लियोनेल मैसी ( Lionel Messi ) के काफी बड़े फैन हैं। साथ ही वो मैसी की तरह ही फ्री किक की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वो बड़े होकर फुटबॉल कोच बनने की चाहत भी रखते हैं। वो बैसाखी का सहारा लेकर इतने अच्छे तरीके से फुटबॉल खेलते हैं, जिस तरह शायद एक नॉर्मल आदमी भी नहीं खेल पाता। कुआंग का ये वीडियो ( video ) सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल ( viral ) हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।