जान लीजिए क्या है मामला
दरअसल, सोशल मीडिया ( social media ) पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कैथरीन ब्रिज नाम की एक अमेरिकी ( America ) महिला ने 17 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। उन्होंने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही दावा ये भी किया जा रहा है कि महिला ने जिन 17 बच्चों को जन्म दिया है वो सभी लड़के हैं। वायरल दो तस्वीरें हो रही है, जिसमें पहली फोटो में एक गर्भवती महिला का आसामान्य सा पेट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी फोटो में एक पुरुष काफी सारे बच्चों के साथ बैठा है। वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ’17 बच्चे पैदान करने वाली कैथरीन ब्रिज के नाम एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।’
ये है इस पोस्ट की सच्चाई
इस वायरल फोटो ( viral photo ) को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, लोग ये मामला जानकर काफी हैरान भी हैं। चलिए आपको इस पोस्ट की सच्चाई बताते हैं। दरअसल, जिस पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी महिला कैथरीन ब्रिज ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म नहीं दिया है। ये फोटो एक सामान्य तौर पर गर्भवती महिला की फोटो थी, जिसको एडिट किया गया है। दरअसल, फेसबुक ( Facebook ) पर शेयर की जा रही फोटो के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है और इस लिंक के खोलने पर जो आर्टिकल आ रहा है, उसमें साफ लिखा है कि ये काल्पनिक है। साथ ही बच्चों से घिरी महिला की तस्वीर एक कंपोजिट इमेज है और ये फोटो अलग-अलग फोटो को जोड़कर बनती है। ऐसे में ये साफ होता है कि ये वायरल पोस्ट पूरी तरह गलत है।