scriptतुगलकों द्वारा बनाया गया मकबरा रातों-रात बना शिवमंदिर, सरकार में मचा हड़कंप | delhi tomb changed into lord shiva temple | Patrika News
हॉट ऑन वेब

तुगलकों द्वारा बनाया गया मकबरा रातों-रात बना शिवमंदिर, सरकार में मचा हड़कंप

कुछ लोगों ने मकबरे को गेरुए रंग में रंग दिया और अंदर मूर्तियों की स्थापित कर दिया गया।

May 04, 2018 / 01:50 pm

Sunil Chaurasia

tomb
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ा ही संगीन मामला सामने आया है। दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में स्थित एक मकबरे को रातों-रात शिवमंदिर में तब्दील कर दिया गया। पूरा मामला हुमायूंपुर गांव का है, जहां गुमटी नाम के इस मकबरे को शिवमंदिर बना दिया गया। लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि मकबरे क? मंदिर ?? में करीब 2 महीने पहले ही तब्दील कर दिया गया था।
घनी आबादी वाले इस गांव के एक पार्क में बना तुगलक शासनकाल का ये मकबरा दिल्ली के पर्यटन विभाग के खास स्मारकों की लिस्ट में भी शामिल है। गांव वालों की मानें तो बीते मार्च में कुछ लोगों ने मकबरे को गेरुए रंग में रंग दिया और अंदर मूर्तियों की स्थापित कर दिया गया। नियमों के मुताबिक लोगों द्वारा किया गया यह काम पूर्ण रूप से सिटीजन चार्टर का उल्लंघन है।
मामले के बारे में फिलहाल पुरातत्व विभाग ने कोई खास बातचीत नहीं की है। तो वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने विभाग से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। मामला बाहर से देखने में बेशक ही ज़्यादा गंभीर न लग रहा हो, लेकिन यह आने वाले समय में एक गंभीर मुद्दा बन सकता है।

Hindi News / Hot On Web / तुगलकों द्वारा बनाया गया मकबरा रातों-रात बना शिवमंदिर, सरकार में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो