एलन का सवाल, दिल्ली पुलिस का मज़ेदार जवाब
हाल ही में एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया और लिखा, “लिल एक्स (Lil X) ने पूछा कि क्या पुलिस में बिल्लियाँ (पुलिस कैट्स) भी होती हैं, जैसे पुलिस में कुत्ते (पुलिस डॉग्स) होते हैं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिल एक्स एलन का 3 वर्षीय बीटा है और लिल एक्स उसका निकनेम है। एलन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया शेयर की। एलन के इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया शेयर की और यह मज़ेदार भी थी।
एलन के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, “हाय, एलन मस्क, प्लेज़ लिल एक्स को बताए कि पुलिस में बिल्लियाँ नहीं होती, क्योंकि फेलिन-वाई और पर्र-पेट्रेशन का मामला दर्ज हो सकता है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फेलोनी (आपराधिक क्रिया) की तर्ज पर फेलिन-वाई और परपेट्रेशन (आपराधिक क्रिया) की तर्ज पर पर्र-पेट्रेशन का इस्तेमाल किया है। फेलिन यानी कि बिल्ली से संबंधित और पर्र यानी कि बिल्ली की तरह निकाली जाने वाली आवाज़।