चीन के करीबी ताइवान,हॉन्गकॉन्ग,सिंगापुर देशों ने कैसे पाया कोरोना पर काबू? ये जान अमेरिका भी हुआ हैरान
दरअसल, मामला साउथ दिल्ली के एंबियंस मॉल (south delhi ambience mall) स्थित Kylin & Ivy Bar का है। इस रेस्टोरेंट में गुरुग्राम (Gurugram) के रहने वाली संगीता एथनिक कपड़े (Ethnic Wear) यानी साड़ी पहन के गई थी। लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने उन्हें ये कह के मना कर दिया कि ‘हमारे यहां एथनिक वीयर अलाओ नहीं है”। संगीता ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसे उन्होंने होली के दिन ट्वीटर पर शेयर किया था।
वीडियो के कैप्सन में उन्होंने लिखा कि ‘एंट्री इसलिए नहीं दी गई क्योंकि मैं एथनिक वीयर में थी। अपने ही देश का एक रेस्टोरेंट स्मार्ट केजुअल कपड़े पहनने को कहता है। उसे इंडियन वीयर पसंद नहीं है। इस बात के लिए भारतीय होने पर गर्व महसूस करें? इसके लिए आवाज उठाई जानी चाहिए’।
100 साल पहले साईं बाबा ने दूर की थी कोरोना जैसी महामारी, ऐसे बचाई थी लाखों लोगों की जिंदगी
बता दें इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही अपनी राय भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोग संगीता के ही साथ दिखाई दे रहे हैं और रेस्टोरेंट को बैन करने की बात कर रहे हैं।