यह भी पढ़े :— अब ‘कांजी बड़े वाले बाबा’ का वीडियो वायरल, लोग मांग रहे हैं एड्रेस
विमान की चोंच पर नीला फेस मास्क पेंट
‘गरुड़ इंडोनेशिया’ एयरलाइन्स ने अपने पांच विमानों की चोंच पर नीले रंग का फेस मास्क पेंट करवाया है। इसके साथ एक शानदार मैसेज भी लिखा है जो सभी को पसंद आ रहा है। उन विमानों पर लिखा है ‘चलो मास्क पहने’, जिसकी सभी तारीफ कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, विमान को ‘मास्क’ पहनाने के काम 60 लोगों ने मिलकर किया है। इस काम को 120 घंटे यानी 5 दिन और रात में अंजाम किया गया। सोशल मीडिया इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस प्रकार इस मास्क को विमान पर पेंट किया गया। यूजर्स एयरलाइन के इस कदम को पसंद करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
यह भी पढ़े :— कोरोना वायरस में कौन सा हेल्थ इंश्योरेंस है बेहतर, ताकि ना पड़े जेब पर भारी
सावधानी रखने का संदेश
आपको बता दें कि जिन पांच विमानों की चोंच पर मास्क पेंट किया गया है। उन्हें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ानों पर भेजा जा रहा है। पिछले दिनों सूरत के अठवालाइंस में स्थित प्लेन सर्कल में विमान को मास्क पहनाया था। 14 फीट लम्बे और 5 फीट चौड़े मास्क को पहनाकर यह संदेश दिया गया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं। इससे बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी लोगों को दी गई। प्लेन के पास ही सावधानियों के पोस्टर लगाए गए। ताकि लोग जागरूक हों।