पहली बार किस देश में लागू किया गया कॉपीराइट एक्ट आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहला कॉपीराइट एक्ट साल 1790 के दौरान यूके ( UK ) में लाया गया था और 9 जून 1790 को पहली किताब को कॉपीराइट किया गया जिसका नाम The Philadelphia Spelling Book था। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर कॉपीराइट एक्ट आखिर होता क्या है।
जानिए क्या होता है कॉपीराइट कॉपीराइट वो प्रक्रिया है जिसकी मदद से कोई व्यक्ति अपनी रचनाओं पर पूरी तरह से अपना हक़ जता पाता है और उन रचनाओं का असल मालिक कहलाता है। अगर किसी व्यक्ति ने कोई किताब लिखी और उसका कॉपीराइट नहीं करवाया तो वो उन रचनाओं का मालिक नहीं कहलाएगा और उन रचनाओं के चोरी होने का डर बना रहता हैं क्योंकि ऐसे में कोई भी उनपर अपना दावा कर सकता है। इन्हीं चीज़ों से बचने के लिए कॉपीराइट एक्ट बनाया गया है। जब कोई व्यक्ति किसी काम को मूल रूप से तैयार करता है और भौतिक माध्यम में उसे संग्रहित करता है तो उस काम का कॉपीराइट अपने आप उसे मिल जाता है।
भारत में कॉपीराइट एक्ट साल 1957 में लागू किया गया था। आपको बता दें कि कॉपीराइट एक्ट की अवधि 60 सालों तक रहती है मतलब यदि किसी शख्स की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु होने के 60 साल तक कॉपीराइट एक्ट लागू रहता है और उस दौरान कोई उस व्यक्ति की किताब या रचनाओं पर अपना हक नहीं जता सकता है।
ऐसे कॉपीराइट करवा सकते हैं अपनी रचना आवेदन के साथ देने पड़ते हैं ये कागजात