घास जैसा दिखने वाला अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल, शायद ही आप जानते हो इसका नाम
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australian cricketer) के खिलाड़ी ब्रैड हॉग(Brad Hogg) ने IPL और PSL को एक जैसा बता दिया है। उन्होंने अपने एक फैन के सवाल ‘अगर आपसे लीग को रेट करने के बारे में पूछा जाए तो आप आईपीएल और पीएसएल को 10 में से कितने अंक देंगे?’ का जवाब देते हुए कह दिया था कि मैं दोनों को 10 में से 9 अंक देना चाहूंगा।