हम बात कर रहे है कजाकिस्तान के 37 वर्षीय यूरी तोलोचको की, जो एक बॉडी बिल्डर हैं। यूरी की लव लाइफ काफी रोचक है। बॉडी बिल्डर यूरी तोलोचको को डॉल का काफी क्रेज है। बीते साल उन्होंने पहले एक डॉल को अपनी जीवन साथ बनाया लेकिन फिर उसने डॉल वाइफ को तलाक दे दिया है। उसने अब तक दो बार गुड़िया से शादी की है।
खबरों के अनुसार, बॉडीबिल्डर यूरी का दोनों गुड़िया से ब्रेकअप हो गया है। अब यूरी एक टेडी बियर के गिरफ्त में है। अब वह इस गुड्डे से रोमांस कर रहे है। सोशल मीडिया पर यूरी और टेडी की तस्वीरे देखी जा सकती है। वो टेडी को अपने गंदे कपड़ों से रगड़कर प्यार करता है।
इस गांव में इंसान नहीं कुत्ते हैं करोड़पति, हर साल ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई
यूरी इन दिनों टेडी से रोमांस फरमा रहे है। वह अपने नए लवर के साथ नई नई फोटो शेयर कर रहा है। अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में वो टेडी के साथ सोफे पर बैठा नजर आया। इसमें वो अंडरवियर में नजर आया। उन्होंने फोटो के कैप्शन में अपने प्यार का ऐलान करते हुए लोगों को इंट्रोड्यूज किया। फिर वह कैमरे के पीछे देखता है और कहता है, लोला ईर्ष्या मत करो, मैं तुमसे भी प्यार करता हूँ।