scriptपेट में छुपाकर ले जा रहा था 64 लाख के हीरे, एक्स-रे ने खोली पोल | An African man Swallowed Daimonds of 64 Lakh Rupees to Sell in UAE | Patrika News
हॉट ऑन वेब

पेट में छुपाकर ले जा रहा था 64 लाख के हीरे, एक्स-रे ने खोली पोल

Smuggling of Daimonds : गुप्त सूचना के आधार पर इंटेलीजेंस विभाग ने की थी छापेमारी
शारजाह एयरपोर्ट से शख्स को किया गया गिरफ्तार

Jan 11, 2020 / 09:44 am

Soma Roy

Smuggling of Daimonds

Smuggling of Daimonds

नई दिल्ली। अक्सर आपने पुरानी मूवीज (old movies) में हीरे की स्मगलिंग होते देखा होगा। डायमंड्स की तस्करी का ऐसा ही एक अनोखा मामला संयुक्त अरब अमीरात में देखने को मिला। जहां एक शख्स हीरे (Daimonds) को अपने पेट में छुपाकर ले जा रहा था। मगर एयरपोर्ट पर एक्स-रे के दौरान उसकी पोल खुल गई।
ऑस्ट्रेलिया आग: झुलस गई थी मां तो नहीं रुके बच्चे के आंसू, पूरी सर्जरी गोद से चिपक कर दिया सहारा

बताया जाता है कि एक अफ्रीकी (African) व्यक्ति अपने पेट में 297 ग्राम हीरा लेकर जा रहा था। एक विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक फेडरल कस्टम्स अथॉरिटी (FCA) के मुताबिक उन्हें हीरे की तस्करी के बारे में कुछ दिन पहले एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति कुछ कच्चे हीरे ला सकता है। इसी खबर के तहत शारजाह एयरपोर्ट पर चौकसी बिठाई गई थी।
heere.jpg
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही शख्स एयरपोर्ट पहुंचा तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। उसके बैग की तलाशी ली गई और फिर एक्स-रे किया गया। स्कैनिंग करते ही पूरा मामला सामने आ गया। एक्स-रे (x-ray) में पाया गया कि शख्स ने 297 ग्राम कच्चे हीरे निगल लिए थे, जिनकी कीमत लगभग 90,000 डॉलर (64 लाख रुपये) थी। आरोपी शख्स ने हीरे बेचने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में ग्रहक भी ढूंढ़ लिए थे। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Hot On Web / पेट में छुपाकर ले जा रहा था 64 लाख के हीरे, एक्स-रे ने खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो