scriptदुनिया का अकेला ऐसा शहर, जहां नहीं चला सकते मोबाइल और टीवी, खिलौनों के इस्तेमाल पर भी है बैन | American City Green Bank Of West Virginia Bans Mobile TV Radio For Citizens | Patrika News
हॉट ऑन वेब

दुनिया का अकेला ऐसा शहर, जहां नहीं चला सकते मोबाइल और टीवी, खिलौनों के इस्तेमाल पर भी है बैन

हम डिजिटल वर्ल्ड में जी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक शहर आज भी ऐसा है जहां ना तो मोबाइल और ना ही टीवी का इस्तेमाल होता है। आलम यह है कि यहां तो इन चीजों को खिलौने के तौर पर भी यूज करने की मंजूरी नहीं है।

Jun 01, 2022 / 04:51 pm

धीरज शर्मा

डिजिटल युग में अगर कोई ये कहे कि उसके शहर में मोबाइल और टीवी नहीं चलाई जा सकती है तो क्या आपको यकीन होगा, लेकिन ये सच है। इतना ही नहीं इस शहर में तो टीवी के रिमोट आदि को भी बतौर खिलौने इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। सुनकर शायद आपको यकी नहीं होगा, लेकिन दुनिया का एक शहर ऐसा है जहां ना तो टीवी देखी जा सकती है और ना ही मोबाइल के इस्तेमाल की मंजूरी है। आपको लगेगा कि ये पक्का नॉर्थ कोरिया होगा, जहां के तानाशाह ने ऐसा फरमान सुनाया होगा. लेकिन आपको बता दें कि आप गलत हैं।
जिस शहर में मोबाइल और टीवी पर बैन है, वो अमरीका में मौजूद है। जी हां वहीं अमरीका जिसे दुनिया का सुपर पावर भी कहा जाता है, लेकिन इसी देश में एक शहर ऐसा भी है जहां टीवी तो दूर मोबाइल और रेडियो के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह बैन लगाया गया है।

इन चीजों के इस्तेमाल पर जेल की सजा
यहां इनका प्रयोग कोई नहीं कर सकता। अगर ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ग्रीन बैंक. अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया के पोकाहॉन्ट्स में है ये खास शहर।

यह भी पढ़ें – इस देश में लगा है पैसों का पेड़, दुनियाभर से देखने आते हैं लोग

दरअसल इस शहर की आबादी काफी कम है। इस इलाके में महज 150 लोग रहते हैं, लेकिन किसी के पास टीवी और मोबाइल नहीं है। इसके पीछे भी खास वजह है।

ये है बैन की बड़ी वजह
दरअसल ग्रीन बैंक सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रखना ही मना है। इसकी वजह है कि, इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप मौजूद है। इसे ग्रीन बैंक टेलिस्कोप के नाम से भी जाना जाता है। ये टेलिस्कोप काफी बड़ा है। इसकी डिश में एक बड़ा सा फुटबॉल मैदान समा सकता है। ये टेलिस्कोप 485 फीट लंबा और 76 सौ मीट्रिक टन का है।

यहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बैन है। यहां टीवी, रेडियो, मोबाइल से लेकर आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने और माइक्रोवेव भी बैन है।

इस टेलिस्कोप को जहां लगाया गया है, वहां अमरीका के राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान की वेधशाला है। इसकी स्थापना 1958 में की गई थी। यहां से वैज्ञानिक उन तरंगों को स्टडी करते हैं जो अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आती है।

टीवी, मोबाइल आदि इलेक्टॉनिक उपकरणों से निकलने वाले वेव्स से अंतरिक्ष से आती तरंगों पर प्रभाव पड़ेगा और वैज्ञानिक इसे सटीकता से नहीं पकड़ पाएंगे। इसकी वजह से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स यहां बैन हैं।

यह भी पढ़ें – शख्स पर चढ़ा अजीब शौक, 11 लाख रुपए खर्च कर बना कुत्ता, देख कर रह जाएंगे दंग

Hindi News / Hot On Web / दुनिया का अकेला ऐसा शहर, जहां नहीं चला सकते मोबाइल और टीवी, खिलौनों के इस्तेमाल पर भी है बैन

ट्रेंडिंग वीडियो