scriptएक्यूप्रेशर उपायों से दांत दर्द में होगी राहत, जानें इसके बारे में | Acupressure measures will get relief in toothache | Patrika News
हॉट ऑन वेब

एक्यूप्रेशर उपायों से दांत दर्द में होगी राहत, जानें इसके बारे में

दंतरोग विशेषज्ञ को दिखाने के अलावा इस रोग के लिए कुछ एक्यूप्रेशर बिंदू भी हैं जिनपर प्रेशर देने से दर्द में राहत मिल सकती है।

Dec 28, 2017 / 12:00 pm

विकास गुप्ता

acupressure-measures-will-get-relief-in-toothache

हथेली खोलकर उल्टी रखें। अंगूठे और तर्जनी अंगुली के बीच के भाग पर दबाव बनाने से दांतदर्द में आराम होता है।
आंखों की बाहरी रेखा की सीध में नीचे जबड़े पर दो बिंदू मौजूद होते हैं, इनपर दबाव बनाएं।
हाथों की अंगुलियों और अंगूठे के नाखून के पिछले वाले भाग के मध्य प्रेशर देना दांतदर्द को कम करता है।
मुंह खोलकर कान के पीछे निचले वाले हिस्से पर दबाव देना चाहिए। इससे दांत में हो रहे तेज दर्द में लाभ होगा।
अंगूठे के नाखून या अंगुलियों के दाएं व बाएं के हिस्से पर भी प्रेशर दे सकते हैं।

Hindi News / Hot On Web / एक्यूप्रेशर उपायों से दांत दर्द में होगी राहत, जानें इसके बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो