यह भी पढ़े :— मास्क के नाम पर लोगों की घटिया हरकत, यूजर्स सुना रहे हैं खूब खरीखोटी
एक रिपोर्ट के अनुसार, इनबर अपने माता-पिता के साथ साउथ इजराइल में एनीमल सैंक्यूरी में रहती है। वह बचपन से ही जानवरों से खेल रही है। बेले यानी पालतू सांप भी उन जानवरों में से एक है। कोरोना वायरण के कारण लॉकडाउन लगा जाने के कारण इनबर का स्कूल जाना बंद हो गया था। इस दौरान वह अपने दोस्त के साथ बहुत सारा समय बिता रही है और अब उनकी दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई है।
यह भी पढ़े :— दुनिया की अनोखी घड़ी जिसमे कभी नहीं बजते 12, सदियों पुरानी कहानी से जुड़ा है ये रहस्य
सांपों को लेकर इनबर का कहना है कि उनके साथ घूमना और खेलना बहुत अच्छा लगता है। कई बार वह खाल (सांप की त्वचा) उतारने और कोरोना वायरस के दौरान खुश रहने में उसकी मदद करती है। इनबर की मां का कहना है कि उनकी बेटी सांप और कई पालतू जानवरों के बीच बड़ी हुई है। अपने पालतू अजगर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब इनबर छोटी थी और नहाती थी तो बेले साथ ही रहता था। अब दोनों बड़े हो गए हैं इसलिए वे साथ ही रहते हैं। यह हमारे लिए नॉर्मल है! उन्होंने आगे बताया कि जानवर भी प्यार के बदले प्यार ही लौटाते है। वह कभी भी उनको नुकसान नहीं पहुचाते है।