ग्राम चौपाल…. ग्रामीणों ने रखी बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
ग्राम रानी पिपरिया में मंगलवार रात्रि आयोजित हुई चौपाल, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
ग्राम चौपाल…. ग्रामीणों ने रखी बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
सोहागपुर. ब्लॉक के ग्राम रानी पिपरिया में मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं व शिकायतें सुनीं तथा सभी के निराकरण का आश्वासन दिया । गांव में पाई गई सफाई व पंचायत भवन की स्वच्छता, पंचायत भवन पर लिखे योजनाओं के संदेशों को लेकर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, सचिव व पीसीओ की प्रशंसा की है।
ग्राम पंचायत सचिव अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि चौपाल शाम करीब सात बजे प्रारंभ हुई तथा रात साढ़े आठ बजे तक चली, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनमें गांव में कोटवार के घर से ज्योति नागवंशी सुपरवाइजर के घर तक छह फीट चौड़ी व 120 मीटर लंबी सीसी रोड तथा हरिजन मोहल्ला में चार फीट चौड़ी व 100 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण की मांग की गई, जिसका प्रस्ताव लेने का निर्देश सचिव को अधिकारियों ने दिया है। वहीं गांव में घरों के आसपास झूलते बिजली के तारों के सुधार के लिए अधिकारियों ने बिजली कंपनी को सूचित करने व कार्य कराने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
गांव मेें शांतिधाम के समीप हैंडपंप लगाने व खेल मैदान की भी मांग की गई है। इसके अलावा जय किसान ऋण माफी योजना में वंचित किसानों से 26 जनवरी की ग्राम सभा में अपने पिंक आवेदन जमा करने आग्रह किया। चौपाल में एसडीएम डीआर बिल्वे, तहसीलदार पुष्पेंद निगम, सीईओ श्रीराम सोनी, बीआरसी जेपी रजक, बीएमओ डॉ. रेखा सिंह गौर, सीडीपीओ जसिंता तिगगा, सहायक संचालक शिक्षा हेमंत भट्ट, खंड पंचायत अधिकारी ब्रजेश तिवारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
सचिव का होगा सम्मान : ग्राम पंचायत भवन की सुंदरता, ग्राम की स्वच्छ सड़कों आदि को लेकर चौपाल में ग्रापं सचिव अरविंद ठाकुर की अधिकारियों ने प्रशंसा की तथा चौपाल में ही घोषणा की है कि 26 जनवरी पर कलेक्टर के हाथों सम्मान के लिए ठाकुर का नाम प्रस्तावित किया है। वहीं पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश शर्मा के कार्यों व ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मुहैया कराने के लिए उनकी भी प्रशंसा की गई है।
Hindi News / Hoshangabad / ग्राम चौपाल…. ग्रामीणों ने रखी बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं, अधिकारियों ने दिया आश्वासन