होशंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सिने अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी इस इच्छा को सार्वजनिक भी किया था। ऋषि ने कहा था कि होशंगाबाद की प्राकृतिक सुन्दरता उनको हमेशा से लुभाती रही है। वह अपनी फिल्म यहां शूट करना चाहते हैं। आगे चलकर वह यहां एक फिल्म बनाएंगे। यहां मां नर्मदा का सुंदर तट है।
उन्होंने कहा कि मेरा नर्मदा क्षेत्र से पुराना नाता रहा है। हम लोग वर्षाें पूर्व नर्मदा तट जबलपुर अक्सर आते थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की सफलता की कामना करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री हमेशा ही ऊंचाइयां छूती रहेगी।
गुरुवार को ऋषि कपूर के निधन की सूचना ने नर्मदा क्षेत्र के लोगों की आंखें नम कर दी। हर कोई इस अभिनेता के जाने पर गमजदा है।
By: Devendra Awadhiya