पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। बस देश को डराओ, घबराओ, आग फैलाओ। आज देश में आग नहीं लगी। यह जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वह उनको अंदर से जलाती जा रही है।”
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के साथ सीएम मोहन यादव सहित पूरी कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखने हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ ही स्थानीय स्तर पर मध्यप्रदेश पुलिस के दो हजार जवानों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी 8 दिन के भीतर तीसरी बार मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि “आप INDI गठबंधन की स्थिति देखिए। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है… उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, ये भी उनकी बातों में कहीं नजर नहीं आता है।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी बाले उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं… उनके एक साथी का घोषणापत्र कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। कोई देश ऐसा सोचेगा क्या?… क्या ये देश की भलाई सोच सकते हैं? जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र है। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है। गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछड़ी जनजातियों के लिए 24000 करोड़ रुपए की पीएम जनमन योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या 750 तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। मोदी के तीसरे कार्यकाल में इसे भी पूरा किया जाएगा। मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है।