मप्र फुटबॉल एसोशिएशन जबलपुर एवं बालाघाट फुटबॉल एसोशिएशन द्वारा 13 दिवसीय जूनियर नेशनल पुरूष मप्र फुटबॉल टीम चयन एवं प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। जिसमें मप्र के सभी जिले के जूनियर 38 खिलाड़ी चयनित किए गए।जिसमें 20 उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया था।
अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा में बैतूल ने सीहोर को हराया
बैतूल. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बैतूल ने सीहोर की टीम को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता विवि परिसर में आयोजित की गई। शनिवार को खेले गए मैच में बैतूल टीम के कप्तान जतिन गोयर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। सीहोर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। बैतूल की टीम ने 16ओवर में 8 विकेट पर आसान सा लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रविवार को बैतूल और होंशगाबाद के बीच में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर टीम मैनेजर रवि तरकसवार एवं खेल अधिकारी नीलिमा पीटर मौजूद रहे।
काशिफ का भव्य स्वागत किया। शिवाजी क्लब के शारिक खान ने बताया कि काशिफ की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से खिलाडिय़ों द्वारा मदद की जाती है। कासिफ भविष्य में बेहतर खिलाड़ी के रुप में उभर सकते हैं।