scriptमुर्गी पालन ने बदल दी इस गांव की आदिवासी महिलाओं की तकदीर | murgi palan in hindi and murgi palan kaise kare | Patrika News
होशंगाबाद

मुर्गी पालन ने बदल दी इस गांव की आदिवासी महिलाओं की तकदीर

केसला पोल्ट्री फार्म कम्पनी 38 करोड़ रूपए है टर्नओवर, सुखतवा चिकन के नाम से की जाती है मार्केटिंग

होशंगाबादMar 31, 2018 / 11:28 am

sandeep nayak

murgi palan in hindi and murgi palan kaise kare

murgi palan in hindi and murgi palan kaise kare

होशंगाबाद। राजधानी दिल्ली में हुए किसान उन्नति मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसला विकासखंड में महिलाओं द्वारा किए जा रहे मुर्गीपालन की प्रशंसा की। उन्नति मेला में केसला पोल्ट्री फार्म से जुड़ी कुंतीबाई को आमंत्रित किया गया था। कुंतीबाई ने पीएम को बताया कि केसला के 45 गांव में एवं बैतूल के 10 गांव में आदिवासी महिलाएं मुर्गी पालन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है और आत्मनिर्भर भी हो रही है। आदिवासी महिलाओं के समूह के माध्यम १३०० परिवार रोजगार से जुड़े हुए हैं। जिनका सालाना टर्नओवर अब ३८ करोड़ तक पहुंच गया है। होशंगाबाद जिले के केसला विकासखंड के 45 ग्राम की आदिवासी महिलाएं अपने शौक के लिए मुर्गी पालन करती थी। प्रदान संस्था ने इन आदिवासी महिलाओं को एकत्रित कर एक महिला समूह केसला पोल्ट्री फार्म के नाम से बनाया और इस समूह की हर प्रकार से सहायता की। इसका सार्थक परिणाम भी सामने आया पहले २ सौ से तीन सौ महिलाओं के घर से मुर्गी पालन केंद्र १३ सौ परिवारों का रोजगार बन गया। सुखतवा चिकन अब प्रदेश में जाना माना नाम है। भोपाल में ही इसकी 4 शाखाएं संचालित है।
शेयर मार्केट में भी समूह पैसा लगाता है
केसला पोल्ट्री फार्म के नाम से बना समूह अपने लाभांश की राशि शेयर मार्केट में लगाता है। इसे साल के अंतिम दिनों में महिलाओं को बोनस के रूप मे बांटा जाता है। कुंती बाई का कहना है कि 38 करोड रूपए बैंक में है। कुछ राशि की एफडी भी कराई गई है और कुछ जगहों पर जमीन लेकर व्यवसाय को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। केसला के इन आदिवासी परिवारों के पास एक हजार शेड तक की क्षमता है। हर महिला 9 से 10 हजार रूपए प्रतिमाह कमा रही हैं।
38 करोड़ रुपए टर्नओवर
केसला पोल्ट्री फार्म कम्पनी का टर्नओवर 38 करोड़ रूपए का है। इस समूह के सदस्य सुखतवा चिकन के नाम से की इसकी मार्केटिंग करते हंै।

Hindi News / Hoshangabad / मुर्गी पालन ने बदल दी इस गांव की आदिवासी महिलाओं की तकदीर

ट्रेंडिंग वीडियो