सूत्रों ने बताया कि वडानी अपनी नई टीम बनाने की कवायद में जुट गए हैं। वे इसके लिए क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष हरिशंकर जयसवाल, क्षेत्रीय विधायक सीतासरण शर्मा, पूर्व मंत्री सरताज सिंह, विधायक विजयपाल सिंह, ठाकुर दास नागवंशी, नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और भरत सिंह राजपूत से लेकर मधुकर हर्णें, माया नरोलिया एवं पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मोनिका चौकसे, दिनेश तिवारी आदि से राय ले रहे हैं। वे सभी वरिष्ठ नेताओं को साधकर सर्वसम्मति से टीम बनाना चाहते हैं, जिससे चुनावी साल में गुटबाजी न झलके। सूत्र बताते हैं कि सभी नेताओं से उनके समर्थकों के नाम लेकर टीम बनाई जाएगी।
भाजपा के संभागीय कार्यालय में बुधवार को संगठन मंत्री श्याम महाजन की उपस्थिति में मंडल के नेताओं की बैठक हुई। इसमें मंडल अध्यक्ष के साथ जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि शहर के ३३ वार्र्डो में पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता एक साथ दौरा करेंगे। मतदान केंद्रों पर जाकर कार्यकर्ताओं की खोज-खबर ली जाएगी। खासकर पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सबको साथ लेकर चलने की रणनीति
मंडल अध्यक्ष वडानी ने बताया कि कार्यकारिणी सर्वसम्मति से बनेगी। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिया जाएगा। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई। समयदानी कार्यक्रम को सफल बनाने सभी को सक्रियता से कार्य करने को कहा गया।
नगर मण्डल द्वारा 25 दिसम्बर को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को मनाने की योजना बनाई गई। वहीं पार्टी में सन् 1980 से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, मीसाबंदियों व पूर्व मण्डल अध्यक्षों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।