पिपरिया/पचमढ़ी। मानसून की पहली बारिश के साथ ही पचमढ़ी की वादियों का मौसम भी खुशनुमा हो गया है। जिससे देखने पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे है। भीषण गर्मी के बाद बदले इस मौसम में पर्यटक पचमढ़ी की हरीभरी वादियों का मजा लेने पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। लोग बीफॉल में नहाने का मजा ले रहे हैं।
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में कुदरती वॉटर फॉल पर्यटकों को काफी राहत दे रहा है। होटलों की टैरिफ नियंत्रण का भी पचमढ़ी में असर दिखा और पर्यटक काफी संख्या में पचमढ़ी पहुंच रहे हैं।
आज भी बरकरार है सौंदर्य
मुंबई से आए राहुल जैन ने पचमढ़ी के सौंदर्य की तारीफ करते हुए पर्यटन स्थल के लिहाज से टैक्सी और होटलों के रेट पर संतोष जताया।
भोपाल के साकेत श्रीवास्तव परिवार सहित पचमढ़ी भ्रमण पर आए हैं उनका कहना था यहां के सौंदर्य को प्राकृतिक रुप में बचा कर रखा गया है यह प्रशंसनीय है। धूपगढ़ से सूर्यास्त को निहारना उनके लिए अदभुत नजारा था। प्राकृतिक झरने, झील, धार्मिक स्थल, गुफाएं बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी सुकून देती है।
पहाड़ों के बीच से गिरता बी-फॉल, पर्यटकों की संख्या बढ़ी
ऐसे पहुंचें इन खूब सूरत वादियों के बीच
पचमढ़ी एक बड़ा पर्यटन स्थल है और इसीलिए यहां जाना भी आसान है। रेल मार्ग, सड़क मार्ग ओर वायु मार्ग हर तरह से आप यहां पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग – भोपाल से 200 किलोमीटर दूर है पचमढ़ी। यहां से हर रोज पचमढ़ी के लिए बसें जाती हैं। पर्यटन विभाग की ओर से हर रोज चार्टर्ड बसें चलाई जाती हैं। इसके अलावा इंदौर, नागपुर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, पिपरिया सड़क मार्ग से यह सीधा जुड़ा है।
रेल मार्ग – मुम्बई-हावड़ा रेल मार्ग पर इटारसी, जबलपुर के बीच पिपरिया रेलवे स्टेशन पचमढ़ी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यहां उतरकर बस या टैक्सी के माध्यम से आसानी से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है।
वायु मार्ग – भोपाल हवाई अड्डे के द्वारा दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, मुंबई, रायपुर और जबलपुर से सीधा जुड़ा है। भोपाल हवाई अड्डे पर उतरकर आप पचमढ़ी के लिए जाने वाली बस से अपना सफर तय कर सकते हैं।
कहां रुकें?
यहां रुकने की बेहतर व्यवस्थाएं हैं। कई होटल और रेस्टोरेंट हैं जहां पर्यटक की हर जरूरत का खास ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा सरकारी रेस्ट हाउस में भी आप अपने ठहरने की व्यवस्था कर सकते हैं।
पसंद का खाना
प्रकृति के करीब रहकर आप भारतीय खाने का मजा ले सकते हैं। सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भारतीय खाना दाल-बाटी, दाल-बाफला आदि के साथ साउथ इंडियन फूड, चाइनीज फूड, फास्ट फूड जैसी अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं।
पचमढ़ी के पांडव गुफाओं के आसपास फैली हरियाली की चादर
चौरागढ़ पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर का आकर्षक नजारा
Hindi News / Hoshangabad / पचमढ़ी में TOURIST’S ने बढ़ाई रौनक, दूर-दूर तक फैली हरियाली