scriptयहां जगह-जगह बनीं हैं मौत की फैक्ट्री | kachchi sharab is harmful for health | Patrika News
होशंगाबाद

यहां जगह-जगह बनीं हैं मौत की फैक्ट्री

जिले में कच्ची शराब के साथ लगातार पकड़ी जा रही महुआ लाहन, सेहत के लिए होती है नुकसानदायक

होशंगाबादJan 05, 2018 / 06:25 pm

sandeep nayak

kachchi sharab is harmful for health

kachchi sharab is harmful for health

होशंगाबाद। शुक्रवार दोपहर का समय इटारसी में नाला मोहल्ला १५७५ 1575 किलोग्राम महुआ लाहन, 5 चालू भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब जप्त। गुरुवार सुबह ६ बजे पिपरिया इटारसी में ही गरीब लाइन झुग्गी झोपड़ी के पास का नजारा। रेलवे ट्रेक किनारे जमीन में और घरों के आंगन में दबाए गए शराब के कुप्पे मिले। बुधवार सुबह पिपरिया में इसी तरह का बड़ी मात्रा में कच्ची शराब सहित महुआ लाहन मिला। यह तो वह मामले हैं जो आबकारी कार्रवाई के कारण सामने आ गए हैं, इसके अलावा जिलेभर में कई जगह मौत की फैक्ट्रियां बनी हुई हैं। जहां जहरीली शराब बनाई जा रही है। जो सेहत के लिए घातक साबित हो सकती है।
kachchi sharab is harmful for health
जहरीली होती है कच्ची शराब
कच्ची शराब बनाने के लिए शराब कारोबारी इसी लहन में नशा बढ़ाने के लिए मरे और सड़े गले जीवों को मार कर डालते हैं। वहीं कुछ मामलों में लहन के सडऩे की प्रक्रिया को तेज करने उसमें कुत्ते का मल मिलाने की भी बात सामने आई है। वहीं शराब बनाने के लिए भट्टी, खाली पीपा, एक पतीली, एक बोतल, दो फिट नली और एक पुरानी सूती साड़ी की जरूरत पड़ती है जो बजार में आसानी से मिल जाता है।
अच्छा मुनाफा है अवैध शराब के कारोबार में
शराब के कारोबार से जुड़े लोगो ने बताया कि शराब में कम लागत पर अधिक मुनाफा मिलता है। एक किलो गुड़ से पांच बोतल शराब तैयार हो जाती है। एक बोतल सौ रुपए में बिक जाती है। शराब कारोबारी चालीस रुपए की लागत से तैयार की गई। उनकी पांच बोतल शराब पांच सौ रुपए में बिक जाती है।
kachchi sharab is harmful for health
दबाकर रखते हैं जमीन में
लहन और शराब को जमीन के अंदर दबा रखा जाता है। इसका कारण शराब को लंबे समय तक सुरक्षित और पुलिस से बचाने के लिए लहन और शराब को खेतों के साथ सड़क किनाने गढ्ढो में दबा दिया जाता है।
इसलिए नहीं लग पाती रोक
वर्तमान कानून में कच्ची शराब बनाने में पकड़े जाने पर कठोर सजा का प्रावधान नहीं है। इस अपराध में कोर्ट अधिक तस्कर मामलों में जुर्माना लगा कर छोड़ देती है। सूत्रों की माने तो शराब के आरोपी कोर्ट में मजिस्टेट के हाथ पैर जोड़ कर माफी मांगने लेते हैं जिस में कोर्ट अभियुक्तों को पांच सौ रुपए से लेकर अधिक से अधिक दो हजार रुपए तक का जुर्माना जमा करने के आदेश देकर छोड़ देते है।
kachchi sharab is harmful for health

Hindi News / Hoshangabad / यहां जगह-जगह बनीं हैं मौत की फैक्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो