scriptITARSI: राधाकृष्ण मार्केट की 11 दुकानें जली | ITARSI: shop fire burn stuff millions | Patrika News
होशंगाबाद

ITARSI: राधाकृष्ण मार्केट की 11 दुकानें जली

मार्केट में चाय की दुकान में शार्ट सर्किट से आग भड़की जो बढ़ते हुए किराने दुकानों से गोदामों तक पहुंच गई। गोदामों के बीच एक रूई की गोदाम थी जिससे आगे तेजी से भड़की है।

होशंगाबादFeb 08, 2016 / 10:02 am

Manish Gite


इटारसी. रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात गांधी स्टेडियम के पीछे राधाकृष्ण मार्केट में रात ढाई बजे के आसपास आग लग गई। आग से मार्केट की 11 कच्ची दुकानें जलकर खाक हो गई है। 

मार्केट में चाय की दुकान में शार्ट सर्किट से आग भड़की जो बढ़ते हुए किराने दुकानों से गोदामों तक पहुंच गई। गोदामों के बीच एक रूई की गोदाम थी जिससे आगे तेजी से भड़की है। आग पर सुबह 4 बजे तक काबू पाया जा सका। 

मार्केट की जिस लाइन में आग लगी थी उसमें कुल 39 लाइन दुकानें हैं। यदि थोड़ी देर और हो जाती तो तो पूरी दुकानें जलकर खाक हो जाती। आग पर काबू पाने के लिए इटारसी नगर पालिका, होशंगाबाद नगर पालिका और आर्डनेंस फैक्ट्री से भी दमकलें बुलाई गई थी। लगभग 15 दमकल पानी से आग पर काबू पाया जा सका।

Hindi News / Hoshangabad / ITARSI: राधाकृष्ण मार्केट की 11 दुकानें जली

ट्रेंडिंग वीडियो