इटारसी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने राजकोट एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि में बढ़ोतरी कर दी है। भोपाल रेल मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि 15 अपै्रल से 15 अक्टूबर 2018 तक गाड़ी संख्या 11466-11465 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस का मंडीबामोरा स्टेशन एवं 27 मार्च से 27 सितंबर 2018 तक गाड़ी संख्या 22111-22112 नागपुर-भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस का टिमरनी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक हाल्ट बढ़ा दिया है। इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए लाभ होगा।
कब-कहां रुकेगी ट्रेन : जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली ११४६६ राजकोट एक्सप्रेस शाम ४.32 बजे मंडीबामोरा पहुंचेगी। यहां से ट्रेन ०४.34 बजे चलेगी। वहीं सोमनाथ से जबलपुर जाने वाली 11465 राजकोट एक्सपे्रस सुबह 10.18 बजे पहुंचकर 10.20 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा भुसावल से नागपुर जाने वाली २२१११ इंटरसिटी एक्सपे्रस टिमरनी स्टेशन पर सुबह 9.07 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 9.08 बजे चलेगी। नागपुर से भुसावल जाने वाली २२११२ इंटरसिटी एक्सपे्रस दोपहर ०१.41 बजे टिमरनी पहुंचेगी। यहां से ०१.42 बजे प्रस्थान करेगी।