पचलावरा के दो सगे भाई दौलत सिंह और सालकराम के बीच 3 एकड़ भूमि को लेकर विवाद था। घटना के दिन परिवार सहित महिलाओं, बच्चों ने मिलकर कुल्हाड़ी, लाठी, फरसे से हमला कर घायल किया था। हमले में ब्रजेश पिता मोहन सिंह निवासी सेमरी की मौत हो गई थी। आरोपियों में शामिल रामभरोसे के प्रकरण के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसलिए उसके खिलाफ कोई दंडादेश पारित नहीं हुआ है। एक बाल अपचारी भी घटना में शामिल था इसका प्रकरण बाल न्यायालय में विचाराधीन है।