scriptजंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन | For the first time in a jungle safari ... a tigress was seen making h | Patrika News
होशंगाबाद

जंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन

पर्यटकों की सफारी गाड़ी के पीछे-पीछे घूम रही थी बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक
 

होशंगाबादNov 25, 2019 / 09:07 pm

Manoj Kundoo

Female tiger T20 killed in Sanjay Tiger Reserve

Female tiger T20 killed in Sanjay Tiger Reserve

होशंगाबाद
मप्र में बाघों का सबसे बड़ा घर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व २१३३.३ वर्ग किमी एरिया में फैला है। हर साल लाखों पर्यटक यहां जंगल सफारी के लिए आते हैं। बुधवार को रिजर्व एरिया में पर्यटकों ने न केवल बाघिन का दीदार किया बल्कि उसे अपना इलाका (टेरीटरी) बनाते हुए भी देखा। रिजर्व के अधिकारी बताते हैं यह पहली बार है जब पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान किसी बाघिन को इतने पास से पेड़ों पर गंध छोड़कर अपना इलाका बनाते हुए देखा है। पर्यटकों ने इलाका बना रही बाघिन को मोबाइल कैमरे से कैद किया।
——–
गाड़ी के पीछे-पीछे चल रही बाघिन-
बाघिन अपना इलाका बनाते हुए बीस मिनट तक पर्यटकों से भरी गाड़ी के पीछे चलती रही। नजारा देख पर्यटक रोमांचित तो थे, लेकिन उनकी धड़कनें भी बढ़ गई थी। रिजर्व में लगभग 50 बाघ हैं। इससे पहले रविवार को भी पर्यटकों ने मढ़ई क्षेत्र में बाघ देखा। पर्यटकों ने सेल्फ ी ली और वीडियो बनाए थे।
——–
इसलिए खास है सतपुड़ा का जंगल-
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता में भी बहुत समृद्ध है। यहां जानवरों में बाघ, तेंदुआ, सांभर, चीतल, भेडकी, नीलगाय, चौसिंगा, चिंकारा, गौर, जंगली सुअर, जंगली कुत्ता, भालू, काला हिरण, लोमड़ी, साही, उडऩ गिलहरी, मूषक मृग और भारतीय विशाल गिलहरी पाए जाते हैं। यहां पक्षियों की भी अनेक प्रजातियां हैं, जिनमें धनेश और मोर प्रमुख हैं।
——–
इनका कहना है…
बाघ-बाघिन जंगल में अपना इलाका बनाते हैं। हां यह संभवत: पहली बार है, जब पर्यटकों ने इतने करीब से किसी बाघिन को पेड़ों पर गंध छोड़कर अपनी टेरीटरी बनाते देखा। निश्चित ही पर्यटकों के लिए यह रोमांचक पल है।
-एसके सिंह, मुख्य वन संरक्षक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व।
जंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन

पर्यटकों की सफारी गाड़ी के पीछे-पीछे घूम रही थी बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक

जंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन
पर्यटकों की सफारी गाड़ी के पीछे-पीछे घूम रही थी बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक

जंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन

पर्यटकों की सफारी गाड़ी के पीछे-पीछे घूम रही थी बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक

Hindi News / Hoshangabad / जंगल सफारी में पहली बार…पर्यटकों के सामने पेड़ों पर गंध छोड़ अपना इलाका बनाती दिखी बाघिन

ट्रेंडिंग वीडियो