इटारसी। ‘चिल्लर पार्टी और ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के बाद नितेश तिवारी के निर्देशन में नई फिल्म ‘दंगल’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। नितेश इटारसी के रहने वाले हैं। नितेश तिवारी का बचपन इटारसी के गांधीनगर इंगल चाल में बीता।
नितेश ने इटारसी के फ्रेंड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ली थी और गांधी स्टेडियम और बारह बंगला क्षेत्र में क्रिकेट खेलते थे। नितेश तिवारी के पिता डॉ. बीडी तिवारी इटारसी के शासकीय एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं। पिता बीडी तिवारी कहते हैं कि नितेश अक्सर इटारसी आता है, लेकिन मुंबई में वह इतना बिजी रहता है कि ज्यादा दिन यहां रुक नहीं पाता।
क्रिकेट का है शौक नितेश के भाई लूना तिवारी बताते हैं कि नितेश को क्रिकेट का बहुत शौक है। जब भी वह इटारसी आता है, क्रिकेट खेलने जरूर जाता है। टीवी पर भी नितेश को फिल्मों के अलावा क्रिकेट मैच देखना पसंद है। यही वजह है कि उसकी फिल्मों में कहीं न कहीं स्पोर्ट्स की झलक देखने को मिलती है। नितेश के परिजन ‘दंगल’ फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
ऐसे बन गए फिल्मकारनितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो मुंबई में फिल्मकार बन्ने कभी नहीं आए थे और न ही उनका ऐसा कभी कोई इरादा रहा। वो खुद कहते हैं कि संयोग से वो फिल्ममेकर बन गए। नितेश और विकास बहल ने दरअसल ‘चिल्लर पार्टी’ की स्क्रिप्ट लिखी थी और बहुत ढूँढने के बाद भी दोनों को जब अपनी कहानी को डारेक्ट करने के लिए कोई निर्देशक नहीं मिला तब दोनों ने फिल्म का निर्देशन किया।
Hindi News / Hoshangabad / ‘दंगल’ के डारेक्टर के बारे में नहीं जानते होंगे ये बात, MP में रहती है फैमिली