Weekly health horoscope for 26 january to 1 feburary 2025 : मेष और मकर के लिए चेतावनी, सिंह राशि वाले माइग्रेन से रहें सतर्क
Weekly health horoscope : नए सप्ताह की शुरुआत के साथ, हर राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ग्रहों की चाल और परिवर्तन का असर आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
Weekly health horoscope for 26 january to 1 feburary 2025
Weekly health horoscope for 26 january to 1 feburary 2025 : कुछ राशियों को इस सप्ताह सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी, वहीं कुछ को मौसमी बीमारियों से बचाव करना चाहिए। तनाव, खान-पान और दिनचर्या में सुधार लाकर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। जानिए, आपकी राशि के अनुसार स्वास्थ्य से जुड़ी क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किन उपायों से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। जानिए हेल्थ साप्ताहिक राशिफल में
मेष राशि स्वास्थ्य राशिफलः Weekly Health horoscope Mesh
सप्ताह के शुरुआती दो दिन थोड़े कमजोर रहेंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। 26 जनवरी से 1 फरवरी के सप्ताह में मेष राशि वाले वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतें वर्ना चोट लगने की आशंका रहेगी। सप्ताह के मध्य में आप पर घरेलू समस्याओं को लेकर मानसिक दबाव बना रहेगा। इस सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ स्वास्थ्य राशिफलः Weekly Health horoscope Taurus
वृषभ राशि वालों के लिए नया सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान मौसमी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर लापरवाही न बरतें और समय पर इलाज कराएं वर्ना मानसिक और शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। पेट में गर्मी के कारण मूँह में छाले हो सकते हैं। इससे बचने के लिये पर्याप्त मात्रा में जल का सेवन करें। लक्ष्मीष्टकं का पाठ करें।
मिथुन स्वास्थ्य राशिफल : Weekly Health horoscope Gemini
मेडिकल खर्चे बढ़ सकते हैं। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य की समस्या गहरा सकती है। अपने दिमाग को जगाए रखने के लिए कुछ नया सीखते रहें! पहेलियां, किताबें, या कोई नया हुनर सीखना आपके दिमाग को तरोताजा रखेगा. साथ ही, नियमित व्यायाम से आप न सिर्फ फिट रहेंगे बल्कि आपकी सोच भी तेज होगी. याद रखें, पर्याप्त नींद लेना भी उतना ही ज़रूरी है जितना काम करना. ज़्यादा थकान आपके दिमाग को सुस्त कर देगी.”
कर्क स्वास्थ्य राशिफल : Weekly Health horoscope Cancer
अपने मन की आवाज़ सुनें! अगर आपका मन अशांत है, तो किसी विशेषज्ञ की मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं. याद रखें, आपकी मानसिक शांति सबसे ज़्यादा मायने रखती है। स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ हो सकती हैं, लेकिन आप अपनी सेहत पर ध्यान देकर इनका सामना कर सकते हैं।
सिंह स्वास्थ्य राशिफल : Weekly Health horoscope Lion
नए सप्ताह में सिंह राशि वालों का मन जीवनसाथी और माता की सेहत को लेकर चिंतित रहेगा। वहीं आपको एसीडिटी, माइग्रेन की समस्या हो सकती है। 28 जनवरी के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ कमजोर महसूस कर सकते हैं। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या स्वास्थ्य राशिफलः Health horoscope Virgo
सप्ताह के आखिर में मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक कष्ट मिल सकता है। कान और गले की समस्या हो सकती है। मंगलवार को शरीर में ऐंठन की समस्या हो सकती है। इस सप्ताह विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
तुला स्वास्थ्य राशिफल: Health horoscope Libra
साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार जनवरी 2025 के आखिरी सप्ताह में तुला राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। लेकिन अपनी जीवनशैली पर विचार करें, सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा। सप्ताह के मध्य में घबराहट और थकान की समस्या भी हो सकती है। इस समय कनकधारा स्तोत्र का पाठ तुला राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा।
वृश्चिक स्वास्थ्य राशिफल : Health horoscope Scorpio
कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है। तनाव प्रबंधन के लिए ध्यान और गहरी सांस लेने जैसी विश्राम तकनीकों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। ये तकनीकें न केवल तनाव को कम करती हैं बल्कि आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को भी बेहतर बनाती हैं।
धनु स्वास्थ्य राशिफल : Health horoscope Sagittarius
रोग-प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत ज़रूरी है। नियमित व्यायाम और पर्याप्त आराम के साथ-साथ ध्यान और विश्राम तकनीकों का अभ्यास करने से आप स्वस्थ और खुश रह सकते हैं।
मकर स्वास्थ्य राशिफलः Health horoscope Capricorn
सप्ताह की शुरुआत में कामकाज की मुश्किलों के साथ खराब सेहत भी आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान आप किसी भी शारीरिक समस्या को इग्नोर न करें और उसका समय पर इलाज कराएं वर्ना आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। भोजन की शुद्धता का ध्यान रखें। खान-पान में लापरवाही न करें। नए सप्ताह में शिवाष्टक का पाठ करें।
कुंभ स्वास्थ्य राशिफलः Health horoscope Aquarius
जीवनसाथी के साथ स्वयं की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन चिंतित रहेगा। आपके हार्मोनल असन्तुलन की समस्या के कारण परेशानियाँ बढ़ सकती है। बुधवार को विशेष रूप से स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी। नए सप्ताह में दुर्गासप्तशती का पाठ करें, यह लाभ देगा।
मीन स्वास्थ्य राशिफल : Health horoscope Pisces
थकान और तनाव से दूर रहने के लिये प्राणायाम और योग अवश्य करें। 28 जनवरी को शुक्र गोचर के बाद पिता की सेहत का ध्यान रखना चाहिये। आँखों में समस्या हो सकती है।