सितंबर राशिफल धनु राशि पारिवारिक जीवन
सितंबर राशिफल धनु राशि पारिवारिक जीवन के अनुसार आपकी राशि धनु है और आपके घर में किसी व्यक्ति को पहले से कोई बीमारी है तो सितंबर में बीमारी बढ़ सकती है। इसको लेकर सतर्क रहिए और डॉक्टर से पहले ही परामर्श ले लें। सभी चेक अप करा लें और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।घर में चिंता का माहौल रहेगा, सभी की आपसे अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी। इस समय तनाव न लें, बल्कि संयम से काम लें। माता-पिता के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, जिससे वे निराश हो सकते हैं। ऐसे में स्वयं के व्यवहार में परिवर्तन लाएं और उनके परामर्श को ध्यान से सुनें।
धनु राशिफल व्यापार और नौकरी सितंबर
धनु राशिफल व्यापार और नौकरी सितंबर के अनुसार साल के नवें महीने में धनु राशि वालों को ज्यादा काम करने की जरूरत होगी। हालांकि सितंबर का महीना व्यापार की नजर से लाभदायक होगा। लेकिन आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। महीने के अंतिम सप्ताह में बड़ा लाभ मिल सकता है।कोई भी धन संबंधी निर्णय अपने माता-पिता या बड़ों के परामर्श के आधार पर करेंगे तो परिणाम और ज्यादा बेहतर होंगे। यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं तो किसी से तीखी नोकझोंक हो सकती है जिससे काम करने में समस्या होगी। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने लिए किसी सीनियर की सहायता पड़ेगी जो उनका उचित मार्गदर्शन कर सके।
सितंबर राशिफल धनु शिक्षा और करियर
सितंबर राशिफल धनु राशि शिक्षा और करियर के अनुसार नए महीने में आपका मन नए विषयों को जानने के लिए उत्सुक होगा और आप उसमें ज्ञान अर्जित करने को उत्सुक रहेंगे। विशेष रूप से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए ऐसे विषयों को चुनेंगे जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सितंबर शुभ फल देगा, जिससे उसका मन प्रसन्न होगा। मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों को दो-तीन जगह से आकर्षक प्रस्ताव मिल सकते हैं। लेकिन जल्दबाजी में फैसला न लें।
सितंबर राशिफल धनु राशि प्रेम जीवन
सितंबर राशिफल धनु राशि प्रेम जीवन के अनुसार यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो साल के नवें महीने में आपकी उनसे भेंट हो सकती है, जिससे मन रोमांचित रहेगा। विवाहित पुरुषों का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम और बढ़ेगा और वे उनके लिए कुछ विशेष करने का प्रयास करेंगे।धनु राशि स्वास्थ्य जीवन सितंबर
धनु राशि स्वास्थ्य जीवन सितंबर के अनुसार धनु राशि के ऐसे लोग जिन्हें श्वास संबंधी कोई समस्या है, उन्हें इस महीने अपना विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। सितंबर आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से उथल-पुथल वाला रहेगा, कोई ना कोई बीमारी घेरे रखेगी। उन्हें शरीर में दर्द या सिर दर्द की समस्या रहती है। उन्हें इस माह और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।मानसिक रूप से सितंबर चिंताजनक रहेगा। सितंबर के दूसरे सप्ताह में कुछ बातों को लेकर और काम के दबाव के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो सकते हैं। ऐसे में शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल और तिल को शनि भगवान पर चढ़ाएं। इससे लाभ होगा।