scriptइन तीन राशियों को भारी पड़ सकती है जल्दबाजी, जानें नए सप्ताह में कहां होगा फायदा | Saptahik rashifal haste can cost three zodiac in 5 to 11 february know where will be benefit weekly horoscope | Patrika News
राशिफल

इन तीन राशियों को भारी पड़ सकती है जल्दबाजी, जानें नए सप्ताह में कहां होगा फायदा

Saptahik rashifal पांच फरवरी सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो गया है। इस नये सप्ताह में सितारों की चाल तीन राशि के लोगों के लिए मुश्किल समय ला रहा है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ यह फायदेमंद भी हो सकता है तो साप्ताहिक राशिफल में जानिए इनको कहां होने वाला है फायदा..

Feb 05, 2024 / 11:42 am

Pravin Pandey

saptahikrashifal.jpg

साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 फरवरी 2024

कर्क राशि
आपकी राशि कर्क है तो 5 फरवरी से 11 फरवरी का सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के शुरुआत में आपको किसी भी काम को करते समय सावधानी बरतनी होगी वर्ना समस्याएं खड़ी होंगी। इससे मन खिन्न रह सकता है। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान बहुत धैर्य और शांति के साथ अपना काम करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में किसी के साथ उलझने की बजाय अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करना लाभप्रद रहेगा। इस समय आला अधिकारियों और परिवारजनों के साथ तालमेल बिठाकर चलें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी शुरुआत में मंदी से जूझना पड़ेगा। हालांकि सप्ताह के दूसरे भाग में स्थितियां बदलेंगी। कारोबार पटरी पर लौटने लगेगा। यदि आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो सही समय का इंतजार करना होगा वर्ना बात बिगड़ सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए लव पार्टनर पर शक करने से बचें और उसके साथ अच्छी तरह से बात-व्यवहार करें। इस सप्ताह जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
ये भी पढ़ेंः मेष, वृष और मिथुन के लिए कैसा रहेगा 5 से 11 फरवरी का सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिनाई भरा रहेगा। लेकिन आप चाहेंगे तो समस्याओं का समाधान खोज लेंगे। सिंह राशि के लोग 5 फरवरी से 11 फरवरी के बीच सीनियर्स और मित्रों की सलाह को इग्नोर करने से दिक्कत हो सकती है। सप्ताह के शुरुआत में किसी भी काम को करते और धन आदि का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। इस दौरान कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागज संबंधित कार्य समय पर पूरे करने चाहिए। सप्ताह के आखिर में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। कोर्ट-कचहरी या किसी अन्य काम में धन का अपव्यय होने की आशंका बनी रहेगी। रिश्ते-नाते को बातों को बेहतर बनाने के लिए वाद-विवाद से बचें। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें।
ये भी पढ़ेंः एमपी राज्य समेत इन लोगों के आने वाले हैं अच्छे दिन, 45 दिन तक आशीर्वाद से पांच राशि वाले होंगे मालामाल


कन्या राशि
साप्ताहिक राशिफल 5 फरवरी से 11 फरवरी के अनुसार कन्या राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी में करने से बचना होगा। करियर-कारोबार के लिहाज से इस सप्ताह का पहला हिस्सा थोड़ा दिक्कत भरा रह सकता है। नौकरीपेशा लोग इस दौरान बॉस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। इन मामलों के निबटारे के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। वहीं सप्ताह के बीच में सेहत और संबंध को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी। किसी बात को लेकर प्रियजन से तकरार हो सकती है। अनावश्यक खर्च के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान अपने करियर अथवा कारोबार को लेकर कोई बड़ा फैसला भावनाओं में बहकर अथवा क्रोध में लेने से बचें। अपने शुभचिंतकों से सलाह मशविरा करके ही निर्णय लें। कामकाजी महिलाओं को सप्ताह के आखिर में अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। वाहन सावधानी से चलाएं। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर से जरूरत से ज्यादा अपेक्षा न करें और किसी भी गलतफहमी को संवाद से दूर करें। खट्टी मीठी तकरार के साथ वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / इन तीन राशियों को भारी पड़ सकती है जल्दबाजी, जानें नए सप्ताह में कहां होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो