धनु राशि 2024 मासिक राशिफल के अनुसार जनवरी महीना आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कहीं पैसा अधिक लगेगा तो किसी से धन भी प्राप्त होगा। यदि आपने कहीं से कर्ज या पैसा उधार लिया हुआ है तो उसे लौटाना पड़ेगा। साथ ही आपको अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से पैसों की सहायता भी मिलेगी। इस महीने में नौकरी में मन कम लगेगा और ऑफिस से त्यागपत्र देने का भी विचार मन में आ सकता है। जनवरी 2024 में आपका ध्यान नई नौकरी की तलाश में रहेगा। ऑफिस में आपको लेकर राजनीति भी हो सकती है लेकिन आप इन सबसे दूर रहेंगे तो बेहतर रहेगा।
नये साल के पहले महीने में कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट में ज्यादा ध्यान लगेगा और आप इसमें रूचि भी लेंगे। दोस्तों का भी साथ मिलेगा और समय से पहले इसे पूरा भी कर देंगे। यदि स्कूल में हैं तो टीचर किसी बात से नाराज हो सकते हैं लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षा वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट में अच्छे नंबर मिलेंगे। यदि कुछ समय से सरकारी परीक्षा की तैयारी से खुश नहीं हैं तो इस माह आपको किसी अपने से अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य में बहुत सहायता करेगा।
आपकी राशि धनु है और आप किसी से प्रेम संबंध में हैं तो जनवरी में सचेत रहें। माह की शुरुआत में कुछ बातें ऐसी होंगी जो दोनों को ही पसंद नहीं आएंगी। ऐसे में आपकी अपने पार्टनर के साथ कहासुनी होगी और यदि आपने संयम से काम नहीं लिया तो बात बढ़ भी सकती है। यदि आप सिंगल हैं और जीवनसाथी की तलाश में हैं तो यह महीना आपके अनुकूल नहीं है। हालांकि आपका किसी पर दिल आ सकता है लेकिन दूसरी ओर से कोई उत्तर नहीं मिलेगा जिससे निराशा होगी।
मासिक स्वास्थ्य राशिफल धनु
नये साल के पहले महीने की शुरुआत थोड़ी आलस्य भरी रह सकती है। इस दौरान शरीर में सुस्ती छायी रहेगी और कुछ काम करने का मन नहीं करेगा। महीने के बीच में सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन इसे लेकर घबराएं नहीं। यह सामान्य होगा और कोई बड़ी बात नहीं होगी। घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें। मानसिक रूप से कोई समस्या नहीं होगी।
धनु राशि वालों का जनवरी 2024 में लकी नंबर 2 और लकी कलर केसरी होगा। यदि धनु राशि के जातक जनवरी 2024 में इस महीने इन दोनों को प्राथमिकता देंगे तो दिक्कत से दूर रहेंगे।