scriptतुला राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : अनेक जातकों के रिस्तों में दरार पड़ने की संभावना, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी | Libra rashi varshik rashifal 2019 | Patrika News
राशिफल

तुला राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : अनेक जातकों के रिस्तों में दरार पड़ने की संभावना, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

तुला राशि 2019 : जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

Dec 12, 2018 / 02:36 pm

Shyam

tula rashifal

तुला राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : अनेक जातकों के रिस्तों में दरार पड़ने की संभावना, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

तुला राशिफल 2019
तुला राशिफल – Libra
नाम के अक्षर- र, री, रू, रे, रो, त, ता, ति, तू, ते


तुला राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हैं, नौकरी. व्यापार की समस्या होने वाली हैं दूर, अविवाहितों को मिलेगा मन पसंद जीवन साथी, रोगियों के रोग भी हो जायेंगे दूर और माता महालक्ष्मी की विशेष कृपा बनी तो रहेगी, लेकिन इस साल तुला राशि के कई जातकों के रिस्त टूटने के योग भी बन रहे है । जाने और भी क्या कुछ होने वाला है तुला के जातकों के जीवन में । जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक आपके जीवन का पूरा सटीक भविष्यफल ।

 

पारिवारिक जीवन
1- तुला राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन साल 2019 में सामान्‍य रहेगा ।
2- इस साल आपके परिवार में कोई मांगलिक उत्‍सव या भव्य समारोह का आयोजन अवश्य होंगे । जिस कारण घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा ।
3- इस साल सावधान जरूर रहे, अधिकतर जातकों के रिस्तों में आपकी ना समझी के कारण हमेशा के लिए दरारे पड़ने की संभावना बन रही है ।
4- परिवार के सदस्‍यों के साथ कहीं बाहर या विदेश घूमने जा सकते हैं ।
5- इस साल रिस्तेदारों के अलावा अन्य लोंगो का भी भरपूर सहयोग मिलेगा ।
6- संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को इस साल खुशखबरी मिलने के योग हैं ।
7- परिवार का अधिक प्रिय हमेशा के लिए छोड़कर चला जायेगा ।

 

tula rashifal

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल 2019 में बहुत से लोग अपनी नौकरी को छोड़कर व्यापार तथा कुछ व्यापार से नौकरी में रूचि ले सकते हैं ।
2- कार्यस्थल पर सहयोगियों से सावधान रहे, खासकर अप्रैल और मई में, आपकी चालाकी के कारण आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं ।
3- इस साल तुला राशि के जातक झूठे आरोप के शिकार हो सकते है, किसी की बात पर एक दम विश्वास नहीं करें ।
4- साल 2019 में खर्चा बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी एवं लंबा समय कष्टमय बीत सकता है ।
5- तुला राशि के जातक इस साल 2019 प्रयास करें किसी से भी कर्ज न लें ।
6- व्यापारियों के लिए 2019 में अच्छे योग बन रहे हैं, कारोबार में अपेक्षा से ज्यादा लाभ हो सकता हैं ।

 

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- शादी शुदा लोगों का जीवन इस साल आपसी तालमेल से प्रसन्नता पूर्वक व्यतित होने वाला हैं ।
2- साल 2019 में प्रेमियों के सम्बन्धों में इस साल लगभग पूर वर्ष अस्थिरता बनी रहने के योग है ।
3- प्रेमियों के रिश्तों में साल भर छोटे छोटे मतभेद होते रहेंगे ।
4- प्रेम विवाह करने वाले अनेक जोड़े का जीवन बहुत संघर्षमय हो सकता है ।
5- वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहेगी, लेकिन बच्चों की समझदारी कामयाब होगी ।
6- तुला राशि के अधिकतर जातकों इस साल ससुराल पक्ष से अच्छा सहयोग तो मिलेगा पर कष्ट का भी सामना करना पड़ेगा ।

 

शिक्षा
1- साल के शुरूआत में शिक्षा क्षेत्र से जूड़े लोगों को थोड़ी बहुत बाधाओं के बाद स्थाई सफलता मिलने के योग बन रहे है ।
2- पढ़ने वाले कुछ जातकों का मन पढाई में कम लगेगा, लेकिन परिणाम सकारात्मक रहेंगे ।
3- तुला राशि के जातकों का इस साल 2019 में विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करने के योग बन रहे हैं ।
4- साल 2019 में अधिकतर शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए अच्छे समाचार मिलने के भरपूर योग भी बन रहे है ।

 

tula rashifal

स्वास्थ्य
1- तुला राशि के जातकों को साल 2019 में शायद ही कोई बड़ी या गंभीर बीमारी होगी, लेकिन छोटी मोटी पेट संबधित परेशानी बनी रहेगी ।
2- इस साल घर के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान गंभीरता से जरूर रखे ।
3- जुलाई 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच थोड़े सतर्क जरूर रहे, वाहनों से कोई छोटी सी घटना का सामना जरूर करना पड़ सकता हैं ।

 

उपाय एवं सावधानी
1- चुंकि साल 2019 तुला राशि के जातकों के लिए न चाहते हुए भी कष्ट कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए नीचे दिये उपाय को करने से कुछ कम जरूर होंगे ।
2- इस साल परेशानियों से बचने के लिए पूरे साल प्रत्येक सोमवार को किसी प्राचीन शिवलिंग पर जल से एवं शहद अभिषेक जरूर करें ।
3- साल 2019 में हनुमान जी की आराधना करने के साथ श्री हनुमान चालीसा व हनुमान बाहुक का पाठ जरूर करें ।
3- आर्थिक स्थिति को अधिक मजबूत बनाने के लिए किसी जानकीर की सलाह पर धन व्यय करेंगे तो अत्य़धिक लाभ मिल सकता हैं ।
4- संतान प्राप्ति के लिए हर शुक्रवार गाय को हरा चारा अवश्य खिलायें ।


****************************

tula rashifal

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / तुला राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : अनेक जातकों के रिस्तों में दरार पड़ने की संभावना, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो