प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार
नया साल 2025 कई तरह की मुसीबत लेकर आ सकता है। लेकिन प्रोफेशनल मामलों के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। आर्थिक तौर पर थोड़ा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी करें तभी उसमें आगे बढ़ें। अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। इस दौरान आपके विरोधी आपकी वित्तीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें।
आर्थिक तौर पर संभल कर चलें
यदि साल 2025 में कहीं निवेश करना चाहते हो, तो किसी अनुभवी की सलाह लेकर ही आगे बढ़े। क्योंकि लापरवाही के कारण कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। आपका कार्ड कहता है कि आपको आर्थिक तौर पर संभल कर चलने की जरूरत है। अगर आप ध्यान देंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप जो भी कार्य करेंगे पूरे जोश व जुनून से करेंगे। लेकिन कभी कभी निर्णय लेते समय आप जल्दबाजी से काम लेते हैं, तो इस वर्ष थोड़ा सोच-विचाक कर ही आगे बढ़े।
उपायों पर करें अमल
आपका अति उत्साही स्वभाव मन में नए-नए विचार पैदा करता रहता है। लेकिन दृढ़ संकल्प और सहज स्वभाव आपको विजेता बनाएगा। इस वर्ष कॅरियर के हिसाब से आप सुरक्षा और स्थिरता लाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इसका अंदाजा आपकी भौतिक व भावनात्मक रिएक्शन से पता चल जायेगा। इस बार स्वोर्ड्स के कार्ड भी रीडिंग में आ रहे हैं। इसलिए आप स्थितियों से निपटने के लिए कठोर उपायों को अमल में लाएंगे।
सकारात्मक परिणाम मिलेंगे
टैरो कार्ड के अनुसार आर्थिक रूप से स्थिर और मज़बूत होंगे। साथ ही, धन से जुड़े निर्णय और आय के विकल्पों का चुनाव बहुत समझदारी से करेंगे। इन जातकों के अनुशासन में रहने और अपने फैसलों का नियंत्रण अपने हाथ में होने से आप समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त करेंगे। हालांकि, आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर एकाग्रचित रहना होगा। इस दौरान आपको प्रमोशन मिलने के भी योग बनेंगे।
पढ़ाई करने वालों के लिए बेहतर साल 2025
सिंह राशि वालों को निवेश और खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही बेकार के कार्यों में अपना धन बर्बाद न करें। साल के ज्यादातर भाग में आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी और ऐसे में बिना किसी समस्या के साल को गुज़ार लेंगे। छात्रों के लिए यह साल आशाजनक और प्रगतिशील रहेगा। खास तौर से उन छात्रों के लिए जो सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। या फिर पोलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। वह जातक अच्छे अंक के साथ परीक्षा को पास करने में सफल होंगे।
प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता
सिंह राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के मामले में साल का दूसरा चरण यानी अंतिम छमाही अत्यंत शुभ रहेगा। आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताना चाहेंगे। आप अपनी छिपी विशेषताएं बाहर लाने के लिए प्रेरित होंगे, जो आपके व्यक्तित्व के लिए सकारात्मक होगा। इससे आपको जीवन में शांति प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आप अपने साथी से वास्तव में क्या चाहते हैं। इस वर्ष आप इसपर फोकस करेंगे। विवाहितों के लिए यह साल कई अनसुलझी समस्याओं का समाधान करने वाला है। उपाय
इस साल सिंह राशि के लोगों को लड्डू गोपाल की पूजा करना शुभ माना जाएगा। इसके साथ ही माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें।