जिसके चलते ये 5 पर्व 4 दिनों में ही चलेंगे। ऐसे में जहां 23 अक्टूबर को धनतेरस, 24 अक्टूबर की दोपहर तक नरक चतुर्दशी जिसके बाद दिवाली, 25 अक्टूबर का दिन सूर्यग्रहण के चलते खाली रहेगा, वहीं गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर और भाईदूज का त्यौहार 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ज्ञात हो कि हर साल ज्योतिष के जानकारों द्वारा दीपावली पर दिवाली के दिन से पूरे साल का राशिफल बनाया जाता है। ऐसे मे लोग इस बार भी अपना राशिफल जानना चाहते हैं। ऐसे में पंडित सुनील शर्मा के अनुसार दिवाली के दिन से अगली दिवाली तक किस राशि के लिए यह समय कैसा होगा बताया जा रहा है…
मेष राशि-Aries
इस साल कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ ही आपकी पावर में भी बढ़ौतरी होगी। वहीं इस दौरान आपको सेहत का भी पूरा ध्यान रखना होगा। वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा स्ट्रेस से दूर रहना आवश्यक होगा। दरअसल ग्रहों का परिवर्तन आपकी सेहत को काफी प्रभावित करता दिख रहा है। इस साल आपके अपने आपके बहुत काम तो आएंगे ही साथ ही वे आपके काफी करीब भी रहेंगे। वहीं दिवाली पर आपको एक अच्छा पैसा भी मिलने की संभावना है।
Must Read- दिवाली 2022: रोशनी के त्योहार दीपावली का महत्व, इतिहास, तिथि, समय और पूजा मुहूर्त
वृषभ राशि- Taurus
इस साल काम के नए अवसर प्राप्त होने के चलते आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होने की संभावना है। लेकिन आपको इस दौरान काफी सतर्क रहना होगा, अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता है। उचित होगा अपने राज की बातें किसी को न बताएं। मुमकिन है आपसे हर कोई खुश न हो, लेकिन किसी के लिए यह मुमकिन भी नहीं है कि वह हर किसी को खुश रख सके। दिवाली का त्यौहार आपके लिए शुभ होने के साथ ही आपकी समृद्धि में भी वृद्धि करता दिख रहा है। इस समय आपको बहुत समय से रुका हुआ धन मिल सकता है।
Must Read- Solar Eclipse (25 Oct 2022)- इस सूर्यग्रहण का सभी 12 राशियों पर असर
मिथुन राशि – Gemini
इस साल कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आपके सामने खड़ी हो सकती हैं, डटकर इनका सामना आपको करना होगा। साथ ही अधिक जिम्मेदारी के चलते आप अपनों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। उचित होगा कि अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। साथ ही महिलाओं को पूरी इज्जत दें। जहां तक दिवाली के दिन की बात है तो ये आपके व्यवहार के अनुसार रहेगा, यानि यदि आप इस दिन गुस्से में नाराज रहेंगे तो दिन ठीक नहीं रहेगा, वहीं यदि आप पूरे दिन मन से खुश रहेंगे तो ये दिन भी आपके लिए खुशी लेकर आएगा।
कर्क राशि – Cancer
इस साल कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी होगी। साथ ही खर्चों पर नियंत्रण भी आपके लिए आवश्यक रहेगा। इसके बाद भी तमाम परेशानियों के बीच आप अपने लिए समय निकाल ही लेंगे। पारिवारिक जीवन में इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ने के साथ ही आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। वहीं इस दौरान आपको कोई शुभसूचना भी मिल सकती है। जहां तक दिवाली के दिन की बात है तो यह इस बार आपके लिए नई उम्मीदों के साथ ही कई खुशियां भी लाती दिख रही है।
Must Read- धन प्राप्ति की कामना- ये हैं दिवाली के दिन किए जाने वाले सर्वाधिक चर्चित टोटके
सिंह राशि- Leo
इस साल देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न रहेंगी, जिस कारण तमाम कठिनाइयों के बावजूद आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी। इसके अलावा इस साल सेहत पर आपको विशेष ध्यान रखना होगा। आपको अपनी बेटी की तरफ से भी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है साथ ही उसका सहयोग भी आपको मिलेगा। दिवाली पर आपको कुछ अति विशेष गिफ्ट भी मिल सकता है।
Must Read- Diwali 2022: इस दिवाली धन का निवेश राशि अनुसार करें, लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होगी
कन्या राशि – Virgo
इस साल आपके जीवन में अब तक जो कठिनाइयां बनी हुई थी वह अब कम हो जाएंगी। आय में वृद्धि होने के साथ ही इस दौरान माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी। यहां तक की जिस चीज का आपको सालों से इंतजार था, वह अब पूरा होने को है। घरवालों को भरपूर सहयोग के बीच आपको कुछ बहुत शानदार समय भी देखने को मिल सकता है। जहां तक दिवाली की बात है तो कुछ भारी खर्चें आ सकते हैं, लेकिन इश्वर की कृपा से सब ठीक हो जाएगा।
तुला राशि- Libra
इस साल आपकी सैलरी अच्छी खासी वृद्धि की संभावना है। ग्रहों का परिवर्तन कुछ समस्याएं ला सकता है, लेकिन आपको उनका बिना घबराए डटकर सामना करना होगा, जिसमें अतत: आपकी विजय होगी। इस दौरान माता लक्ष्मी की आप पर कृपा दृष्टि बनी रहेगी। हो सकती हैं, मगर घबराने की जरूरत नहीं है। जीवनसाथी आपके खराब समय में आपके काम आएगा, उचित होगा कि उस पर भरोसा करने के साथ ही उसकी इज्जत भी करें। दिवाली पर आपको नए उपहार प्राप्त हो सकते हैंं।
Must Read- Diwali 2022: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए, इस दिवाली कौन सी राशि वाले क्या खरीदारी?
वृश्चिक राशि- Scorpio
यह साल आपकी आर्थिक स्थिति को सुधार लाएगा वहीं आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतने के साथ ही आपके ऊपर इस दौरान माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बनी रहेगी। लेकिन सेहत का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। उचित होगा कि दिवाली पर भी अपने खानपान को लेकर विशेष ध्यान बनाए रखें।
Must Read- सनातन धर्म और हवन का रिश्ता
धनु राशि- Sagittarius
इस दिवाली के बाद आप नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन फैसला आपको जल्द ही लेना होगा। इस दौरान अपने खर्चों पर लगाम लगाने के साथ ही अपनी सेहत पर विशेष ध्यान रखना होगा, नही तो यह आपके भविष्य को नुकसान पहुंचाएगा। उचित होगा काम को लेकर सेहत से समझौता न करें। इस पूरे साल किसी को भी पैसा देने से बचें यदि देना ही पड़े तो बहुत सोच समझकर दें। यह साल प्रेमीजनों के लिए उचित नहीं दिख रहा है आपके संबंधों में बिगाड़ आ सकता है। ठीक रहेगा यदि आप किसी का दिल न दुखाएं।
मकर राशि – Capricorn
इस साल आप पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा। जिसके चलते नए अवसर मिलने के साथ ही धन संबंधी दिक्कतों में कमी आएगी। लेकिन इस साल कोई भी बड़ा फैसला जीवन साथी से बातचीत के बाद ही लें तभी आपके लिए यह ठीक रहेगा। जहां तक दिवाली की बात है तो ये आपके लिए शुभ रहेगी, इस दौरान न केवल आपको परिजनों का साथ मिलेगा बल्कि आप यह त्यौहार भी धूमधाम से मना सकेंगे।
Must Read- यक्षराज धनपति कुबेर की धनतेरस 2022 पर ऐसे करें पूजा, जानें कुबेर देव की पूजा के नियम
कुंभ राशि- Aquarius
इस साल माता लक्ष्मी की कृपा से आपके पास धन की कमी तो नहीं होगी, लेकिन आपको खर्चा भी सोच समझकर ही करना होगा। इस दौरान किसी भी स्थिति मे अपनी सीमाओं से बाहर जाने की कोशिश न करें, अन्यथा आपको पछताना पड़ेगा। जीवनसाथी का दिल दुखाने या अपमान करने से बचें। दूसरों के जीवन में टांग फंसाने से बचते हुए इस साल दिवाली खुशियों के साथ दिल खोलकर मनाएं।
मीन राशि- Pisces
यह साल आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। एक ओर जहां कुछ मामलों में आपको लाभ होगा तो वहीं कुछ चीजें आपके जीवन में तनाव में वृद्धि भी करेंगी। सेहत को लेकर आपको काफी सतर्क रहना होगा। कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं दिसंबर तक आप नौकरी में बदलाव भी कर सकते हैं। आय में वृद्धि के बीच खर्चों पर विशेष ध्यान रखना होगा। जीवन साथी से सहयोग व प्रेम मिलने के चलते जीवन खुशहाल होगा। जहां तक दिवाली की बात है तो कोई महंगा नया सामान भी घर आ सकता है।
Must Read- Narak Chaturdashi 2022 Date- यह दिन पाप का नाश करने के साथ ही नरक से मुक्ति दिलाने के लिए माना जाता है विशेष