धनु मासिक राशिफल व्यापार और नौकरी
व्यापार के क्षेत्र में मई मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। इस महीने धनु राशि वाले कुछ ऐसे अवसर पाएंगे, जिसमें धनु राशि वालों को बड़ा लाभ मिलेगा। हालांकि कभी-कभार घाटा भी उठाना पड़ सकता है। कुल मिलाकर आप बचत करने में सफल रहेंगे। इस समय बड़ी समस्या नहीं होगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए मई आरामदायक रहेगा और उन्हें नए अनुभव सीखने को मिलेंगे जो भविष्य में बहुत काम आएंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को इस माह अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे उन्हें अपना काम करने में आसानी होगी। ये भी पढ़ेंः धनु राशि के विद्यार्थियों के लिए मई शुभ होगा और उन्हें अच्छा परिणाम मिल सकता है। अपने स्कूल-कॉलेज में भी वे प्रशंसा के पात्र बनेंगे, इसलिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान सहपाठी भी सहायता करेंगे। यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस महीने संतुष्ट रहेंगे और उनका ध्यान स्वयं में और ज्यादा सुधार लाने की ओर होगा।
धनु राशि मासिक राशिफल प्रेम जीवन
धनु राशि मासिक राशिफल के अनुसार धनु राशि के विवाहित लोगों का मई में पति-पत्नी से झगड़ा हो सकता है जिससे मतभेद और बढ़ जाएंगे। ऐसे समय में अहंकार को हावी न होने दें और एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करें। रिलेशन में रह रहे लोगों का संबंध मई और ज्यादा मधुर होगा। दोनों का विश्वास मजबूत बनेगा। यदि आपकी किसी के साथ विवाह की बात चल रही है तो सामने वाले पक्ष की ओर से किसी द्वारा उसमें अड़चन डालने का प्रयास किया जाएगा। आपको इसके बारे में देरी से पता चल सकता है, इसलिए पहले से ही इस बात को लेकर सतर्क रहें। ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Libra May: तुला राशि के युवाओं का व्यापार में बढ़ेगा रूझान, पढ़ें तुला मासिक राशिफल धनु राशि मासिक राशिफल स्वास्थ्य जीवन
धनु राशि मासिक राशिफल के अनुसार मई के पहले सप्ताह में ही खांसी या जुकाम की समस्या हो सकती है जो कि कुछ दिनों के लिए रहेगी। ऐसे में परेशान मत होइए क्योंकि यह सामान्य ही होगी और कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या नही होगी। मानसिक रूप से आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं और यह बात किसी से शेयर भी नहीं कर पाएंगे, जिस कारण चिंता और बढ़ जाएगी।
धनु राशि का लकी नंबर और लकी कलर
मई के लिए धनु राशि का शुभ अंक 2 और शुभ रंग हरा रहेगा। इसलिए इस महीने धनु राशि वाले अंक 2 और शुभ रंग हरा का प्रयोग करेंगे तो लाभ होगा।