scriptAaj Ka Rashifal 21 September : मिथुन राशि वाले आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, आज का राशिफल में जानें भविष्य | Aaj ka rashifal 21 september daily horoscope saturday today horoscope gemini | Patrika News
राशिफल

Aaj Ka Rashifal 21 September : मिथुन राशि वाले आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, आज का राशिफल में जानें भविष्य

Aaj Ka Rashifal: दैनिक राशिफल का संकेत है कि 21 सितंबर को मिथुन राशि वालों को आर्थिक मामलों में सतर्क रहना चाहिए. आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य (daily horoscope saturday)

जयपुरSep 20, 2024 / 09:56 pm

Pravin Pandey

Aaj Ka Rashifal 12 september

आज का राशिफल 12 सितंबर 2024



मेष राशि


अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं, फालतू के विवादों में दखल न दें. धार्मिक कार्य में सम्मिलित होंगे, परिवार के खिलाफ जाने से बचें, धोखा हो सकता है.

वृषभ राशि


दूसरों की सुनी सुनाई बातों पर यकीन न करें, माता पिता से संबंध कमजोर होंगे. जमीन जायदाद से जुड़े व्यापारिक मामले सुस्त रहेंगे, जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा, धार्मिक आस्था बढ़ेगी.

मिथुन राशि


दिन की उपयोगिता होगी, नए संपर्क बनेंगे. कार्य स्थल पर नुकसान हो सकता है, सावधान रहें, आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मध्यम है.

कर्क राशि


मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे, संतान के व्यवहार से नाखुश रहेंगे. व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ेगा पत्रकारिता से जुड़े जातकों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है.

सिंह राशि


सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी, मन में किसी बात को लेकर दुविधा चल रही है जो जल्द ही शांत होगी. व्यावसायिक विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगम होगी.

कन्या राशि


व्यापारिक नई योजनाएं साकार होती नजर आएगी, पुराने पारिवारिक विवाद उभर सकते हैं. शत्रु हावी होंगे नए संपर्क बनेंगे. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी.

तुला राशि


वैचारिक मतभेद दूर होंगे, किसी व्यक्ति विशेष को अपने मन की बात बताने का अवसर प्राप्त होगा. कारोबार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे. मकान की मरम्मत धन खर्च होगा.

वृश्चिक राशि


आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद है, जिन लोगों की आपने मदद की थी. वे ही आपका विरोध करेंगे, जीवन साथी की कद्र करें इन्हीं के साथ और सहयोग से आप आगे बढ़ेंगे.

धनु राशि


सही समय का इंतजार करें. कान से संबंधित पीड़ा हो सकती है, नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा.

लंबे समय से रूके व्यापारिक कार्य पूरे होंगे, सामाजिक मान प्रतिष्ठा को बचाने के लिए बड़ा खर्च करना पड़ेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं, धार्मिक आयोजनों में सहभागिता होगी मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है.

मकर राशि


आपके सहयोगी ही आपका विरोध करेंगे, जिन लोगों को आपने बोलना सिखाया था. वही लोग आपका अपमान व विरोध कर सकते हैं. सही समय का इंतजार करें. धार्मिक आस्था बढ़ेगी माता के स्वास्थ्य में कमी आएगी.

कुंभ राशि


लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक समस्या का समाधान आपसी समझौते से ही संभव है. दूसरों की बातों में आकर आप अपना निधि जीवन बिगाड़ लेंगे. अनजाने में हुई गलती का दुख होगा.

मीन राशि


समय रहते आप जरूरी दस्तावेज संभाल लें अन्यथा परेशानी बड़ सकती है. व्यापार में साझेदारी से नुकसान व धोखा मिलेगा. मित्रों की सहायता करना पड़ेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए समय शुभ व सकारात्मक है.

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aaj Ka Rashifal 21 September : मिथुन राशि वाले आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, आज का राशिफल में जानें भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो