अगर बात करें कि Split और Window के अंतर की तो विंडो एसी आमतौर पर स्प्लिट एसी की तुलना में काफी सस्ता मिलता है। इसके अलावा विंडो एसी एक सिंगल यूनिट में आता है और इसमें कम्पोनेंट शामिल होते हैं। वहीं स्प्लिट एसी को दो हिस्सों में तैयार किया जाता है। एक कमरे के अंदर स्लीक कम्पोनेंट है और दूसरा हिस्सा बाहर रखा जाता है। यानी दोनों एसी को प्रॉपर वेंटिलेशन के लिए हवा की आवश्यकता होती है। इतना ही नहीं, दोनों एसी को बिजली एक समान ही लेती हैं।
11 जून को Xiaomi Redmibook Laptop भारत में होगा लॉन्च, Dellऔर HP को मिलेगी टक्कर
अगर एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर दोनों एसी कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। Midea 1.0 Ton 3 Star Split AC में ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक ये AC 90 sq ft रूम के लिए अच्छा ऑप्शन है और इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है। इस AC को Flipkart से खरीदा जा सकता है और इसपर नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा है।
अगर विंडो AC लेना चाहते हैं तो Blue Star का 0.75 Ton 3 Star Window AC बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए कमरे का साइज 90 sq ft तक होना चाहिए। ये AC ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ है और इसकी 19,490 रुपये रखी गयी है। ग्राहक इसे Flipkart से खरीद सकते हैं और इसपर नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा है।