script10 साल की वारंटी के साथ Thomson ने लॉन्च किए 4 नए सस्ते AC, कीमत 26490 रुपये से शुरू | Thomson launched 4 new Split Air Conditioners price starts at 26,490 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

10 साल की वारंटी के साथ Thomson ने लॉन्च किए 4 नए सस्ते AC, कीमत 26490 रुपये से शुरू

Thomson ने भारत में अपने 4 नए AC (एयर कंडीशनर) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का लक्ष्य 10 फीसदी बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल करने का रहेगा।

Mar 17, 2022 / 07:14 pm

Bani Kalra

thomson_ac.jpg

TV, वाशिंग मशीन और रूम कूलर सेगमेंट में कामयाबी के बाद अब Thomson ने भारत में अपने 4 नए AC (एयर कंडीशनर) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का लक्ष्य 10 फीसदी बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल करने का रहेगा। कंपनी ने कूल प्रो मैक्स सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए हैं। फिलहाल कंपनी ने Split लॉन्च किये हैं जोकि 1 Ton और 1.5 Ton क्षमता में आये हैं। थॉमसन के इन नए एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 26,490 रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है, जबकि ज्यादातर दूसरी कंपनियां 5 साल की वारंटी देती हैं। आइये जानते हैं क्या नया और खास हैं इनमें।

मॉडल और कीमत

Thomson 1 ton 3 Star CPMF1003S Fixed Speed: कीमत: 26,490 रुपये
Thomson 1 ton 3 Star CPMI1003S Split Inverter: कीमत: 27,799 रुपये
Thomson 1.5 ton 3 Star CPMI1503S Split Inverter: कीमत: 30,999 रुपये
Thomson 1.5 ton 5 Star CPMI1505S Split Inverter: कीमत: 33,999 रुपये

नए थॉमसन एसी फिक्स्ड-स्पीड और इन्वर्टर के साथ आये हैं और इन सभी मॉडल्स की बिक्री 26 मार्च, 2022 से फ्लिपकार्ट से होगी। 1 ton के लिए 9 महीने की EMI और 1.5 ton के लिए 12 महीने की EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। ऑफर्स की बात करें तो इन AC पर 5-10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा

फीचर्स

ये AC 4 इन 1 कन्वर्टिबल के साथ आते हैं जिसकी वजह से ऊर्जा की बचत होती है और बेहतर कूलिंग के साथ ही कूलिंग कैपेसिटी को कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल फिल्टर लगे हैं जोकि स्वच्छ वायु प्रवाह सुनिश्चित करेगा। इन AC में ऑटो रीस्टार्ट फीचर मिलता है जिसकी मदद से बिजली कटौती के तुरंत बाद AC ऑटोमैटिकली पहले इस्तेमाल की गई सेटिंग्स के अनुसार अपना काम शुरू करे। इतना ही नहीं ये AC सेल्फ डायग्नोसिस और स्लीप मोड मिलते हैं। ये सभी AC R32 इको फ्रेंडली गैस के साथ आते हैं। इसके अलावा सभी AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं ।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 10 साल की वारंटी के साथ Thomson ने लॉन्च किए 4 नए सस्ते AC, कीमत 26490 रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो