scriptबेहद ही कम कीमत में Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का मौका | Tata Sky D2h Dish TV and Airtel Digital TV Set top box price | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

बेहद ही कम कीमत में Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का मौका

Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स
कम कीमत में मिलेेंगे बेहतरीन फीचर्स

Jul 09, 2019 / 05:20 pm

Pratima Tripathi

 Set top box

बेहद ही कम कीमत में Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का मौका

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही DTH ( डायरेक्ट टू होम ) सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अगर आप DTH सेट-टॉप बॉक्स लेने का मन बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि कौन सा सेट-टॉप बॉक्स आपके लिए बेहतर होगा। तो चलिए आज हम आपको Tata Sky , D2h, dish tv और airtel digital tv के सटे-टॉप बॉक्स की कीमत और फीचर्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पसंदीदा सेट-टॉप बॉक्स को चुन सकते हैं।

Tata Sky Set top Box कीमत

Tata Sky अपने ग्राहकों को चार तरह का सेट-टॉप बॉक्स ऑफर दे रहा है। Tata Sky SD के बेसिक सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,399 रुपये है, जिसमें यूजर्स को DVD क्वालिटी पिक्चर और CD क्वालिटी ऑडियो मिलता है। HD की कीमत 1,499 रुपये है, जिसमें 1080i वीडियो क्वालिटी और 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली वीडियो क्वालिटी के साथ Dolby Digital Surround Sound मिलता है। वहीं Tata Sky 4K सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 6,400 रुपये है जिसमें full HD रेजॉल्यूशन व 4K UHD रेजॉल्यूशन मिलता है और 4K TV एक्सपीरिएंस भी मिलेता है। Tata Sky+ HD की कीमत 9,300 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1080i रेज्यूलेशन की पिक्चर क्वालिटी और Dolby Digital Surround Sound एक्सपीरिएंस मिलता है। साथ ही NDTV, ToI, CricketBuzz और कई वेब ऐप्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स Tata Sky mobile app के जरिए भी अपना पंसदीदा टीवी शो रिकॉर्ड करके देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

11 जुलाई को Redmi 7A की पहली सेल, हैंडसेट खरीदने पर 2 साल की वारंटी

D2h Set top Box कीमत

D2h का HD RF सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,799 रुपये हैं। इस बॉक्स के साथ DTH ऑपरेटर वीडियोकॉन एक महीने का प्लेटिनम HD कॉम्बो प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। इसमें लाइव टीवी को पॉज और रिवाइंड करने का ऑप्शन है। इसके अलावा आप अपनी पसंद के शो को रिकॉर्ड को पहले ही शेड्यूल कर सकते हैं।

Dish TV Set top Box कीमत

Dish TV अपने यूजर्स को दो तरह का सेट-टॉप बॉक्स ऑफर कर रहा है। कंपनी का बेसिक सेट-टॉप बॉक्स DishNXT की कीमत 1,490 रुपये और हायर सेट-टॉप बॉक्स DishNXT HD की कीमत 1,590 रुपये है। इस सेट-टॉप बॉक्स में यूजर्स को अच्छी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी मिलेगा। साथ ही हिंदी और इंग्लिंग लैग्वेज का सपोर्ट भी मिलेगा। अगर ऑफर की बात करें तो HD सेट-टॉप बॉक्स खरीदने पर यूजर्स को एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और 2,000 रुपये का कूपन फ्री मिलेगा।

Airtel Digital TV Set top Box कीमत

Airtel Digital TV का HD सेट-टॉप बॉक्स 1,453 रुपये में मिलता है। इसमें आप अपने फेवरेट टीवी शो और मूवी डॉउनलोड कर सकते हैं। इस सेट-टॉप बॉक्स का रिमोर्ट यूजर्स की टीवी को भी सपोर्ट करता है। एयरटेल अपने यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / बेहद ही कम कीमत में Tata Sky, D2h, Dish TV और Airtel Digital TV सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो